Breaking News

ग्रामीण किसानों ने ठीकरा पर्व पारंपरिक तरीके से उत्साह के साथ मनाया अवसर बैलों की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना

आईबीएन न्यूज़ चैनल प्रमोद कुमार गर्ग बीगोद

कस्बे व आसपास के क्षैत्रों मे ग्रामीण किसानों ने ठीकरा पर्व परम्परागत तरीक़े से हषौउल्लास के साथ मनाया।ठीकरे पर ग्रामीण महिलाओं ने मकान को पीली मिट्टी से लैप कर रंगौली बनायी। पर्व पर किसानों ने सुबह बेलो निहालकर, साज सज्जा कर रंग के छापे लगाकर , रंग बिरंगी वस्त्र पहनाकर सजाया ।शाम को गोधूलि वेला मे बैल को एक साथ खडे कर धूप लगाकर पारम्परिक गीत गाये। व पूजा अर्चना कर गुड, लापसी, चावल खिलाया। परिवार की सुख समृद्धि कामना की। पारम्परिक परम्परा निभाते हुये बैलों को दौडाया व जमकर आतिशबाजी कर बैलों को डराया। ग्रामीणों ने जमकर इसका लुत्फ़ उठाया ।( फोटो कैप्सन– ठीकरा पर्व बैलों की पूजा कर भडकाते) फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …