Breaking News

मिर्जापुर – स्काउट,गाइड रैली के समापन के साथ पौध रोपण मड़िहान

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के तत्वाधान में मड़िहान तहसील की दो दिवसीय स्काउट,गाइड रैली का समापन शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा में हुआ। जिसके मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पटेहरा दिनेश सिंह पटेल ने टेंट का निरीक्षण व पुरस्कार वितरण कर किया। इस अवसर पर खेल क्रान्ति अभियान एवं पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक , सचिव,अनिल कुमार सिंह, ग्रीन गुरु जी,ट्रेनिंग काउंसलर,स्काउट द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किए जा रहे पौध रोपण के 1236 वें दिन के क्रम में अशोक के पौध का रोपण लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स,शान्ति निकेतन, इण्टर ,कॉलेज, पचोखरा, मीरजापुर के किनारे तहसील रैली के समापन के मुख्य अतिथि दिनेश सिंह पटेल,ब्लॉक प्रमुख,पटेहरा, कृष्ण चन्द्र सिंह,प्रबंधक,प्रबंध समिति,ध्रुव बिन्दु सिंह,जोखन प्रसाद,राम चन्द्र सिंह,कृष्ण मुरारी सिंह,विनोद सिंह,गुप्तेश सिंह,अशोक कुमार, उमेश सिंह,कड़े कांत दुबे,योगेश चन्द्र तिवारी,राम नयन सिंह,मनीष सिंह,विशाल सिंह, रैली संचालक, अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी ,वीरेंद्र पाल, धर्मेंद्र सिंह व स्काउट,गाइड के बच्चों द्वारा किया गया।
तहसील रैली में दो गाइड की टीमें तथा चार स्काउट की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें तहसील सीनियर गाइड में शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,प्रथम तथा तहसील जूनियर गाइड में राम सूरत मालती इण्टर कॉलेज,राजगढ़, की टीम प्रथम रही और तहसील सीनियर स्काउट में पचोखरा की टीम प्रथम तथा तहसील जूनियर स्काउट में किसान इण्टर कॉलेज राजगढ़ व श्री बृजराज इण्टर कॉलेज चौखड़ा संयुक्त रूप से प्रथम तथा जनता इण्टर कॉलेज बरगवां , कूबा की टीम द्वितीय स्थान पर रही रैली में प्रतिभाग करने वाले स्काउटर ,गाइडर तथा अतिथिओं व बेस्ट स्काउट,गाइड को अपने सौजन्य से प्रतीक चिन्ह देकर रैली संचालक, अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी,ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट ने खेल क्रान्ति अभियान,पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान तथा मेवालाल सिंह ओपन ग्रुप के नाम से सम्मानित किया। विजेता टीमो को प्रतीक चिन्ह विद्यालय द्वारा प्रदान किया गया।
संवाददाता शरद मिश्र

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …