विजय कुमार शर्मा बिहार
मोतिहारी : चकिया नगर के साहेबगंज रोड शंकर टॉकीज सिनेमा हॉल के समीप स्थित अब्बास मेडिकल स्टोर में एक नवजात शिशु को इंजेक्सन देने के बाद मौत होने पर लोगों ने जमकर बवाल किया। घटना शुक्रवार की बतायी जाती है। इस मामले में मेडिकल स्टोर संचालक अब्बास आलम का भाई समशेर आलम जो नवजात बच्चे को इंजेक्सन लगाया था उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मृतक थाना क्षेत्र के घासीपाकड़ गांव का नरेश साह का कि लगभग चार माह का पुत्र विशाल कुमार बताया जाता है। पुलिस ने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया। मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। बताया जाता है कि उक्त मृतक बच्चे को शर्दी खांसी हुआ था। उसे इलाज के लिए उसकी मां व दादी बच्चे को लेकर चकिया आयी थी। जहाँ दलालों के चक्कर पड़ कर उक्त दवाखाना में चले गए उक्त दवाखाना में डॉ रजनीशचंद्र मिश्रा का बोर्ड भी लगा हुआ है लेकिन वे उक्त दवाखाना रूपी क्लिनिक में डॉक्टर मौजूद नहीं थे। मृतक का पिता बाहर रहता है। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस घटना के मामले में छानबीन में लगी हुई है। यहां बता दे कि शहर में दवाखाना सहित कई नर्सिंग होम का संचालन हो रहा है। जहाँ बिना ट्रेंड कंपाउडर सहित कई स्टाफ काम करते है। वह ट्रेंड है या अनट्रेंड यह जांच का विषय है। हालांकि इस ओर प्रशासन भी निष्क्रिय है।
Tags पूर्वी चंपारण
Check Also
विश्व सनातन वैदिक संघ, जमुई के द्वारा श्री प्रवीण उपाध्याय जी को महासचिव का दायित्व दिया गया
रिपोर्ट टेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार आज दिन बुधवार, दिनांक 8-12-21 को चकाई …