रिपोर्ट सत्यम श्रीवास्तव बहराइच
जनपद बहराइच समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, ने देर रात महसूस हुए तेज भूकंप के झटके भूकंप दो चरण में महसूस किया पहला भूकंप अनुमानित रात करीब 11:29 पे आया और दूसरा झटका 11:32 पे आया जिसका केंद्र नेपाल रहा रेक्टर स्केल पे भूकंप की तीव्रता 5.9 रही इस भूकंप से कितना नुकशान हुआ ये अनुमान लगाना अभी बाकि है भूकंप का केंद्र नेपाल में रहा वैज्ञानिको का कहना है जमीन के 10 फिट अंदर से भूकंप के झटके उठे और इतना तेज भूकंप करीब 7 मिनट तक रहा लोगो ने सुरक्षित जगह जाके खुद को महफूज किया और लोगो में डर और दहशत का माहौल है|