टीम आईबीएन न्यूज
गाजीपुर:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण मामले में मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को राहत देते हुए अग्रिम जमानत अर्जी स्वीकार करते हुए 30 नवंबर तक अंतरिम राहत दी है. मामले की अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी.
मालूम हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान अब्बास अंसारी ने भड़काऊ बयान दिया था. इस मामले में मऊ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मुकदमे में अब्बास के भाई उमर अंसारी को भी आरोपी बनाया गया है.
उमर अंसारी ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इस पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को कोर्ट ने उमर अंसारी की याचिका मंजूर करते हुए उमर अंसारी को 30 नवंबर तक अंतरिम राहत प्रदान की है.
राकेश की रिपोर्ट