Breaking News

कोरोना वोरियर के रूप इस भंयकर महामारी मे लगातार दो वर्षो से गांव के लोगों को कर रहे जागरूकता : शिक्षक चेलाराम

 

हरजी गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे कार्यरत शिक्षक , कोरोना वोरियर के रूप इस भंयकर महामारी मे लगातार दो वर्षो से गांव के लोगों को कर रहे जागरूकता : शिक्षक चेलाराम

रिपोर्टर – मनीष दवे

आहोर :- निकटवर्ती हरजी गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे कार्यरत शिक्षक चेलाराम कोरोना वोरियर के रूप इस भंयकर महामारी मे लगातार दो वर्षो से गांव मे लोगों मे जागरूकता लाने के साथ साथ घर घर जाकर लोगों मे रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए आयुर्वेदिक काढा पिलाया ,

हरजी गाँव कार्यकर्ता राहुल व्यास ने बताया कि शिक्षक चेलाराम अपने घर पर काढे का सामान नीम गिलोय व अन्य सामान लाकर काढे का पाऊडर तैयार किया और हरजी के आसपास गांवों में भी पाऊडर तैयार करके बाटा और हाँस्पिटल मे टिके लगाने के लिए वृद्ध लोगों को मोटरसाइकिल पर बिठाकर उनके टिके लगाने मे सहयोग किया उनकी निस्वार्थ भाव सेवा देखकर ग्राम पंचायत व कोर कमेटी व चिकित्सा विभाग द्वारा सम्मानित किया गया और सभी के द्वारा इनके कार्य कि प्रशंसा कि गई ।

 

कोरोनाकाल महामारी मे बच्चों को ओनलाईन पढाने का भी कार्य किया बच्चों के घर घर जाकर ओनलाईन पढाई के बारे मे भी लोगों को समझाया व इस महामारी मे गांव के बिमार लोगों को हाँस्पिटल तक पहुचाने व दवाया दिलाने में सहयोग किया इस कोराना की भयंकर महामारी से आम जन की सुरक्षा व बचाव कार्य के रूप में पूरा प्रशासन व समाज के जागरूक लोगो ने सेवा भाव से मदद की है, शिक्षक चेलाराम ने राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने ,सोशल डिस्टेटिंग रखने,के साथ साथ भामाशाह के सहयोग से गांव मे मास्क वितरण करने में सराहनीय भूमिका निभाई है

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …