Breaking News

पुराना हॉस्पिटल परिसर में पंचायत की अनदेखी से गंदगी है व्याप्त सूअर करते विचरण

 

बीगोद– कस्बे के वार्ड नंबर 12 के पुराना हॉस्पिटल परिसर मे पंचायत की अनदेखी के चलते गंदगी, प्लास्टिक की थैलियां कचरा व्याप्त, सूअर करते विचरण, मार्ग आने- जाने के दौरान कीचड़ व गंदगी हो रही नालिया कीचड़ से अटी पडी, बेहताशा मच्छर पनप रहे जो कि बीमारी फैलने का अंदैशा देते।

सरकार द्वारा सफाई व्यवस्था को लेकर लाखों रुपए का बजट दिया जा रहा फिर पंचायत प्रशासन सफाई व्यवस्था का अभाव।

लगता लाखों रुपए के बजट पलीता लगाकर खाना पूर्ति की जा रही। सरकार का पैसा व पंचायत अनदेखी का खामियाजा आमजनता को भूगतना पड रहा। इस सम्बंध में जानकारी चाही विकास अधिकारी भानू प्रताप सिंह व ग्राम विकास अधिकारी मुकेश वैष्णव, संरपच मेहरून बानू द्वारा फोन उठाकर जबाब देने से कतराते।

(फोटो कैप्शन– पुराना हास्टपीटल परिसर मे गंदगी आलम)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पारीक समाज के दसवें सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु बैठक का आयोजन।

51 जोड़ो का विवाह करने का लिया लक्ष्य   मेवाड़ क्षेत्रीय पारीक समाज का दसवां …