Breaking News

लाखो रूपये पेयजल की टंकी बनाकर मेटेरियल न हटाने से आमजन परेशान

बीगोद– जल जीवन मिशन व डीएमएफटी योजना के अंतर्गत लाखों रुपए की टंकी तो बना दी। लेकिन परिसर मे करीब एक वर्ष पडा मेटेरियल न हटाने से आमजन के लिए दुविधा बना।

इस दौरान न तो योजना की स्वीकृति व कार्य पूर्ण अवधि बोर्ड नही लगाया आन- फान मे लाखों रुपए योजना पलीता लगाया जा रहा जिस दौरान अधिकारी अनजान बन बैठे। ठैकेदार हो रहे मदमस्त।

ग्राम वासियों ने लाखों रुपए की योजना जिला कलेक्टर आशीष मोदी से जांच कराने मांग की।

(सर्वेश्वर अभियंता चंबल परियोजना के अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन बोर्ड लगाया लगता चोरी हो गया है। मेटेरियल भी हटायेंगे)

(फोटो कैप्शन– लाखों रुपए की बनी टंकी के दौरान पडा बेकार मेटेरियल)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पारीक समाज के दसवें सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु बैठक का आयोजन।

51 जोड़ो का विवाह करने का लिया लक्ष्य   मेवाड़ क्षेत्रीय पारीक समाज का दसवां …