Breaking News

रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़े के तहत पुलिस ने सख्ती बरती चालान बनाए जुर्माना वसूला

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बिगोद— मंगलवार को कस्बे में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत सख्ती करते हुए रोड पर आने जाने वाले ,फालतू घूमने वाले को रोककर कड़ी पूछताछ की। डराया धमकाया अनावश्यक घूमने के लिए मना किया सोशल डिस्टेंसिंग मास्क को लेकर आवारा घूमने वाले के 20 चालान बनाये 3000 हजार का जुर्माना वसूला। 10 आदमियों को डिटेन कर आईटीआई कॉलेज मे क्वारेटाइन सेटर मे बंद किया।

पुलिस जवान बस स्टैंड फालतू घूमने वालों के चालान बनाते

चार बाईक ,एक कार को जप्त किया। पुलिस ने कस्बे के अलग-अलग क्षेत्रों में घूमते हुए सख्ती की। पुलिस जवानों ने लोगों को समझाया कि कोरोना संक्रमण बीमारी धीरे धीरे संक्रमण तेज हो रहा है अतः आमजन फालतू ना घूमें, अपने घरों में और सुरक्षित रहे । सरकार की एडवाइजरी के साथ मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें .

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …