Breaking News

चूंडा ग्राम ने विधायक राजपुरोहित की नेतृत्व में सत्र 2019-20 और 21 किसान की खेती का फसल बीमा की मांग

 

रिपोर्टर मनीष दवे

चूंडा, आहोर- चूंडा ग्रामवासियों द्वारा उपखंड कार्यालय में विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में ज्ञापन उपखंड अधिकारी आहोर को सौंपा, जिसमें चूंडा ग्रामवासियों की मांग विधायक राजपुरोहित ने अवगत कराते हुए कहा कि ग्राम पंचायत चुंडा की स्थिति गांव किशनगढ़,मोहीवाडा दोनों गांव की फसल बीमा का पैसा किसानों के खाते में नहीं आया है और किसान अपना प्रीमियम समय-समय पर तारीख से पहले बीमा भरते हैं जालौर जिले में फसल बीमा कंपनी की बहुत ही लापरवाही चल रही है

ग्राम पंचायत के दोनों गांवों को क्रॉप कटिंग की पूरी तरह से जांच की जाए और किसानों के हक का पैसा किसानों को दिलवाये, जिससे किसानों को राहत मिल सके। इस दौरान सरपंच चम्पा देवी, थानाराम चौधरी, नैनाराम चौधरी, शकर भारती, मुलाराम चौधरी, रुपाराम चौधरी, मादाराम चौधरी, मूलाराम, सुरताराम चौधरी, खिमासिह, भवरलाल, कपुराराम, आसाराम चौधरी, देवाराम चौधरी, नरपतसिह, वरदाराम,बंशीदास वैष्णव सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …