Breaking News

देवरिया – पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री एन0 कोलांची द्वारा परेड की सलामी ली गयी एवं परेड का निरीक्षण किया गया

Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र यादव
देवरिया – शुक्रवार की परेड पर श्रीमान *पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री एन0 कोलांची* द्वारा परेड की सलामी ली गयी एवं परेड का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा यूपी 100 यूपी जनपद-देवरिया के उपस्थित पीआरवी अधिकारी/कर्मचारीगण से रिस्पांस टाइम के संबन्ध में पूछ-ताछ कर घटना स्थल पर अतिशीघ्र पहूचे जाने के संबन्ध में उचित दिशा निर्देश दिये गये। तदुपरान्त श्रीमान पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा आगामी त्योहार के दृष्टिगत जनपद में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी-दक्षिणी), समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष की गोष्ठी कर निर्देशित किया गया कि समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष किसी भी प्रकार की घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल मौके पर पहूॅच कर घटना के संबन्ध में आवश्यक कार्यवाही कर, संबन्धित जानकारी अपने उच्चाधिकारीगण को दें, जिससे आगामी त्योैहार सकुशल समपन्न कराया जा सके।

पुलिस अधीक्षक देवरिया ने मुख्य अग्नि शमन अधिकारी को आगामी त्यौहार (दीपावली, छठ आदि) मे सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया गया। विवेचना के निस्तारण, समाधान दिवस प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिये गये। समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को डिजिटल वॉलिंटियर ग्रुप मे 250 व्यक्तियो को शीध्र जोङने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा महिला रिक्रूट आरक्षीयो उनकी समस्याओं के संबन्ध में मे पूछा गया तथा उन्हे दिशा निर्देश दिये गये। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा दस नयी टाटा सुमो गाङीयो को हरी झंडी दिखाकर थाने के लिए रवाना किया गया। उपरोक्त गोष्ठी में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री गणेश प्रसाद साहा, अपर पुलिस अधीक्षक(दक्षिणी) श्री सुरेन्द्र बहादुर, क्षेत्राधिकारी नगर श्री वरूण मिश्रा, क्षेत्राधिकारी बरहज श्री सीताराम, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री शीतांशु कुमार, क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी श्री ब्रजेन्द्र राय, मख्य अग्नि शमन अधिकारी श्री शंकर शरण राय एवं जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, पेशकार पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री रामअवध एवं पीआरओ पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री नवीन चौधरी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …