8 मतदान दलों का किया गठन
भीनमाल में 80 वर्षीय महिला ने की होम वोटिंग
मनीष दवे IBN NEWS
भीनमाल -भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर होम वोटिंग के लिए मंगलवार को आठ मतदान दल को रवाना किया गया।
दोपहर तक 40 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया। रिटर्निंग अधिकारी पंकज शर्मा ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव को लेकर इस बार होम वोटिंग का ऑप्शन दिया गया था जिसके तहत भीनमाल विधानसभा में 206 वोटरों के लिए तीन चरणों 14, 15 व 16 को मतदान प्रक्रिया घर-घर जाकर संपन्न करवाई जाएगी।
8 मतदान दल का किया गठन –
भीनमाल विधानसभा में 14 नवंबर को 68 वोटर, 15 को 69 वोटर एवम 16 को 69 वोटर के लिए घर-घर जाकर मतदान करने की व्यवस्था की गई है जिसके तहत 8 मतदान दलों का गठन किया गया है वही तीन मतदान दल को रिजर्व रखा गया है।
भीनमाल विधानसभा में 181 वरिष्ठ नागरिक एवं 25 दिव्यांग वाटर शामिल है।
कल इन गांव में होगी होम वोटिंग
15 नवंबर को भीनमाल विधानसभा के बागोड़ा, नया चैनपुरा, वाटेरा, लूणावास, कावतरा, बागावास, जोगाऊ, फागोत्रा, दांतीवास, भीनमाल शहर, दासपा, भीमपुरा, खेड़ा बोरटा, सिंधरा, थूर, आजबर, बुगाव, चांदना, सीकवाड़ा गांव में होम वोटिंग की जाएगी।