Breaking News

एसईसीएल के सहयोग से सिम्स में खुलेगा 200 बिस्तरों का कोविड वार्ड

 

ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश

कोरोना की अगली लहर से बचाव के प्रयास तेज

बिलासपुर- कोरोना संक्रमितों के समुचित ईलाज हेतु सिम्स बिलासपुर में एसईसीएल के सहयोग से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। कोरोना के पहले एवं दूसरे चरण में सिम्स बिलासपुर में संक्रमितों के ईलाज को लेकर भारी दबाव देखा जा रहा था। अब सिम्स प्रबंधन ने 200 बिस्तरों का समर्पित कोविड वार्ड बनाने का फैसला किया है। इस हेतु बाहर में अवस्थित केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रम एसईसीएल ने अपने सीएसआर मद से वित्तीय सहायता प्रदाय करने का निर्णय लिया है।


इस संबंध में एसईसीएल सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार सिम्स हाॅस्पिटल के आईसोलेशन वार्ड तथा सर्जिकल वार्ड कोरिनोवेट एवं विस्तारित करके को विडवार्ड बनाए जाने की योजना है। एसईसीएल की ओर से जारी स्कोप आफ वर्क में इस कोविड वार्ड के लिए विभिन्न चिकित्सा उपकरण, मशीनें, जीवन रक्षक उपकरण आदि क्रय किए जाने के लिए लगभग 2.89 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। एसईसीएल सिम्स के इस प्रस्तावित कोविड वार्ड से जुड़े सिविल कार्य के लिए लगभग 3.27 करोड़ रूपये का सहयोग प्रदान करेगी।

सीएसआर से अनुमोदित राशि का 20 प्रतिशत बतौर एडवांस सिम्स/जिला प्रशासन को जारी किया गया है। समेकित रूप से कोविड वार्ड के लिए सिम्स को लगभग 6.16 करोड़ की सहायता दी जाएगी।
बिलासपुर बाहर के लिए कोरोना महामारी के दौरान एसईसीएल ने सीएसआर के जरिए कई कामों के लिए वित्तीय सहयोग दिया है जिसमें आक्सीजन सिलेण्डर, टेस्टिंग किट एवं अन्य मेडिकल उपकरण क्रय करने के लिए जिला प्रशासन को 25 लाख रूपये, जिला कोविड अस्पताल बिलासपुर में 200 बेड तथा 120 चैनल आक्सीजन सप्लाई लाईन, बाहर के भारतीय नगर तथा सरकण्डा मुक्तिधाम में विद्युत शवदाह गृह के निर्माण के लिए लगभग 1.50 करोड़ रूपये व सिम्स में आरटीपीसी आर टेस्टिंग मशीन तथा सेम्पल संग्रहण के लिए डीप फ्रीजर की व्यवस्था हेतु लगभग 34 लाख रूपये का वित्तीय सहयोग प्रदाय किया गया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …