Breaking News

छठ घाटों में साफ-सफाई का कार्य जारी व्रतियों को नहीं होगी किसी तरह की परेशानी

 

नगर परिषद् उपलब्ध कराएगी न्यूनतम दर पर श्रद्धालुओं को आम की लकडी

 

 

अनूपपुर/डूमरकछार – लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर निकाय के सभी छठ घाटों में साफ-सफाई के काम को तीव्र गति से किया जा रहा हैं। सभी छठ घाटों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का काम निकाय द्वारा जारी हैं। इस काम में नगर परिषद् की टीम ने ताकत झोंक दी हैं नगर परिषद् डूमरकछार के सीएमओ श्री राकेश शुक्ला के आदेश एवं अध्यक्ष श्री सुनील कुमार चौरसिया के निर्देश पर नगर परिषद् की ओर से निकाय के सभी डैम और तालाबों में बने छठ घाटों में साफ-सफाई के काम को युद्धस्तर पर अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसमे मुख्य रूप से छठ घाट पर देख रेख व्यवस्था के लिए नगर परिषद् के कर्मचारी अखिलेश सिंह परिहार,सत्येंद्र चौहान,गौरव मेहता की ड्यूटी लगाई गई है तथा विद्युत की व्यवस्था कर्मचारी एजाज,पवन गौतम विक्रम सिंह देख रहे है छठ महापर्व पर पूजा मे महाप्रसाद बनाए जाने हेतू परिषद् द्वारा न्यूनतम दरो पर श्रद्धालुओं के लिए आम की लकडी की व्यवस्था भी की गई है जिन आम के लकडिय़ों को श्रद्धालुओं द्वारा लिए जाने पर परिषद् द्वारा उनके घर तक भी पहुंचाया जाएगा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

प्रवेशित विद्यार्थी 20 अक्टूबर तक कर सकेंगे महाविद्यालय स्थानांतरण

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ प्रदेश के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय/निजी महाविद्यालयों में शैक्षणिक-सत्र 2022-23 …