Breaking News

नगर परिषद द्वारा फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया गया

 

ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश

अमरकंटक – पवित्र नगरी अमरकंटक में टूरिस्ट व श्रद्धालुगणो का आवाजाही बना रहता है साथ ही वाहनों के आवागमन के कारण छोटे धंधा चाय , भजिया वाले फुटपाथ में ठेला लगा कर या तखत डालकर रोजी रोटी का माध्यम बनाते है फिर धीरे धीरे बल्ली , पन्नी डाल कर दो चार कुर्सियां फुटपाथ में रख ली जाती है जिसमे सुबह बस , टेक्सी ड्राइवर चाय पानी करते है जो खास कर मृत्युंजय आश्रम के सामने , शांति कुटी के सामने , एमपीएबी कार्यालय के सामने जिसका आज नगर पंचायत के दल ने उन्हें वंहा से हटा दिया और फुटपाथ पूरी तरह से लोगो के पैदल चलने के लायक बना दिया ।


नगर परिषद के सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने बताया कि ये फुटपाथ आम जनता के चलने के लिए बनाया गया है लेकिन लोगो द्वारा यह फुटपाथ को धंधे का स्थान बना लिए थे जो कि मार्ग को भी अवरुद्ध करता था जिस वजह से यह हटाया गया है । ऐसे अन्य जगह के अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …