Breaking News

श्री शिव महापुराण कथा का सप्त दिवसीय आयोजन 20 जुलाई से होगा प्रारम्भ

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। श्री गोरखनाथ मंदिर द्वारा संचालित श्री मानसरोवर मंदिर अंधियारी बाग निकट रामलीला मैदान गोरखपुर में सप्त दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन को लेकर एक बैठक मानसरोवर मंदिर परिसर में किया गया। बैठक में बताया गया कि श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन श्रावण मास के पवित्र माह के अवसर पर प्रतिवर्ष कथा का आयोजन होता है। इस वर्ष भी श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है।
कथा श्रावण कृष्ण सप्तमी दिन बुधवार तद्दिनांक 20 जुलाई, 2022 से प्रारम्भ होकर श्रावण कृष्ण त्रयोदशी दिन मंगलवार तद्दिनांक 26 जुलाई, 2022 तक किया गया है । कथा नित्य सायंकाल 4ः00 से 7ः00 बजे तक होगा। श्री शिव महापुराण कथा, कथावाचक श्री बालकदास जी महाराज के मुखारविंद से होगी।
धर्मप्रेमी महानुभावों से अनुरोध है कि वे उपरोक्त तिथियों में मानसरोवर मंदिर अंधियारी बाग निकट रामलीला मैदान गोरखपुर पधार कर श्री शिव महापुराण कथा का श्रवण कर लाभ उठायें।
26 जुलाई, 2022 को कथा की पूर्णाहुति के पश्चात भण्डारा का आयोजन किया गया है।
बैठक में प्रमुख रूप से गोरखनाथ मंदिर से श्री द्वारिका तिवारी, वीरेंद्र सिंह, डाॅ प्रदीप राव, डाॅ अरविंद चतुर्वेदी, जय प्रकाश सिंह, पवन कुमार त्रिपाठी, विनय चतुर्वेदी, विनय गौतम, मंटू यादव, तथा यजमान श्री लालाजी अग्रवाल, श्री जवाहरलाल कसौधन, श्री ओमप्रकाश करमचंदानी, श्री लालजी सिंह सहित कथा में व्यवस्था से जुड़े अन्य लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …