Breaking News

जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही किसानों के लिये बनी मुसीबत

Ibn24×7news
नौतनवां महराजगंज
जनपद महराजगंज के नौतनवां तहसील के गांव बेलवा खुर्द में चल रहे चकबंदी के दौरान विभाग ने गांव में एक माह पूर्व सभी सेक्टरों में कब्जा परिवर्तन कराते हुए दो सेक्टरो में कब्जा परिवर्तन को रोक दिया जिससे दो दो दर्जन से अधिक किसानों को मिलने वाली जमीन नही मिलीऔर ना ही धान की रोपाई वे करा पाये है।इस तरह अन्नदाताओं के लिए अब भुखमरी रूपी मुसीबत पैदा हो गयी है।
बताते चलें कि नौतनवा तहसील के गांव बेलवा खुर्द निवासी रामलखन, जलालुद्दीन,रहमत अली,हद्दीश,वाहिद्दीन,तेजप्रताप,बाबूलाल,पलटू,तीजा,सदानंद, अखिलेश तथा कमलेश सहित तमाम किसानों ने बताया कि चकबंदी विभाग के चकबंदी प्रक्रिया को पुरा करते हुए एक माह पूर्व गांव के सभी सेक्टर में सभी किसानो को कब्जा परिवर्तन कराते हुए जमीन पर कब्जा करा दिए है । कब्जा पाने वाले किसान अपने जमीन पर धान की रोपाई कर लिए है लेकिन अंतिम दो सेक्टर में हमलोगो समेत दो दर्जन किसानो को जमीन मिलना था लेकिन चकबंदी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी हमलोगो को दो सेक्टर में जमीन न ही सीमांकन कर बताया और न ही कब्जा कराया जिससे धान की रोपाई भी किसान नहीं करा पाए है। विभागीय अधिकारियों के लापरवाही से धान की रोपाई न होने दो दर्जन से अधिक किसानों के परिवार के लोग भूखमरी कगार पर पहुंच सकते है ।इस बाबत सीओ चकबंदी अजय सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है।दो सेक्टर में कब्जा परिवर्तन को लेकर कुछ समस्या पैदा हुयी है जिस पर जाच चल रहा है।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …