Breaking News

नर्सिंग अधीक्षक के पद को राजपत्रित करने पर नर्सेज में हर्ष

बीगोद–विधानसभा में प्रस्तुत बजट बहस के जवाब में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा नर्सिंग अधीक्षक के पद को राजपत्रित घोषित किया गया है जिसको लेकर सभी नर्सेज में हर्ष व्याप्त है राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन भीलवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीगोद मे कार्यरत महासचिव प्रशांत चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन इसके लिए काफी लंबे समय से संघर्षरत थी और समय-समय पर ज्ञापन और काली पट्टी बांधकर इस मांग को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया था ।बजट के जवाब में नर्सेज की इस मांग को स्वीकृत कर नर्सिंग अधीक्षक के पद को राजपत्रित घोषित करने से नर्सेज अपने सेवाकाल में सम्मानजनक पद से सेवानिवृत्त होगी। वह नर्सेज का पद राजपत्रित होने से राजकीय चिकित्सालय में नर्सिंग व्यवस्थाओं के प्रबंधन में काफी मदद मिलेगी क्योंकि नर्सिंग अधीक्षक को व पावर और शक्ति मिलेगी जिससे चिकित्सालय में बेहतर नर्सिंग सेवाओं का संचालन करा सके। इस घोषणा से राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन से जुड़े हुए समस्त नर्सेज में हर्ष व्याप्त है ।सभी नर्सेज ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।

 

 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …