Breaking News

प्रधान सतीश जोशी पहुचने पर पंचायत समिति प्रवेश द्ववार पर धोक लगाकर , पंचायत समिति सदस्यों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया

21 सदस्यों ने जोशी के खिलाफ वोटिंग की जिससे जोशी गुट के प्रधान जोशी अलग-थलग नजर आये । लगा कांग्रेस को लगा झटका देखना यह पाशा आगे क्या गुल खिलाएगा

पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के बाद बहार आकर हाथ उठाकर अभिनंदन किया

इस दौरान पंचायत समिति सभागार क्षेत्र के पास दुकानें बंद, पुलिस बल तैनात था

जगह- जगह बैरीकेडिंग कर मागों रोका गया

बीगोद– 27 दिन बाद मांडलगढ़ के प्रधान सतीश जोशी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान 21 मत उनके विरोध में व 2 मत पक्ष मे पड़े जिससे सतीश जोशी प्रधान पद से हुये मुक्त व अलग- थलग पडे व मायूस नजर आए लोगों का अभिनंदन किया। कार मै बैठक कर अपने साथियों के साथ रवाना हुए। इस दौरान जोशी गुट को लगा झटका किया सोचने को मजबूर। मत के बाद पंचायत समिति सदस्य एकजुटता के साथ निकलकर आये, प्रसंन्नता मुद्रा में फोटो खिचवाये, हाथ हिलाते हुए जीत की बधाई देते नजर आए। पंचायत समिति सदस्य जगदीश बेरवा ने बताया कि प्रधान का सभी के साथ हठधर्मिता, रूखापन, मनमर्जी मिलनसार का भाव व व्यवहार नही रहता था अतः सभी सदस्यों की भावना एक मत की थी। दूसरा दो साल हो गये प्रधान के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाकर देवनारायण भगवान की कृपा से प्रधान को 21 मतों से अविश्वास प्रस्ताव लाये। एक ही बस मे सवार होकर मांडलगढ़ पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग की उस दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी। पूर्व में दो पंचायत समिति सदस्य के परिजनों ने उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवा कर कार्रवाई की मांग की। नए चेहरे को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है पहले चेहरे उपप्रधान बंटी धाकड़ है। 27 दिन पूर्व मांडलगढ़ पंचायत समिति के सदस्य प्रधान जोशी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग मांग को लेकर जिला परिषद सीईओ शिल्पा सिह के पास बहुमत के साथ पहुंचे उसके बाद एक-एक करके सभी सदस्य गायब हो गए पंचायत समिति 23 में 15 कांग्रेश ,सात भाजपा व एक निर्दलीय प्रत्याशी है। को लेकर कांग्रेस ने कमेटी बनाई लेकिन काम नहीं आई सतीश जोशी कांग्रेसी प्रधान चुने हुए हैं ऐसे प्रधान के खिलाफ अचानक बगावत को देखते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कमेटी बनाई थी। इस दौरान पंचायत समिति सभागार के आसपास की दुकानें बंद रही व चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा मार्गो में आने जाने को लेकर बैरिकेट्स लगाए गए थे। आने जाने के दौरान पुलिस की चौकसी व व्यस्तता हर समय रही। इस दौरान उपखंड अधिकारी जय कौशिक, मांडलगढ़ डिप्टी कीर्त सिह, तहसील बड गुर्जर, नायब तहसील धाकड़, मांडलगढ़ सीआई मनोज जाट,वृत अधिकारी शाहपुरा महावीर शर्मा, वृत अधिकारी कोटडी पवनकुमार, बीगोद थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा, काछोला थाना प्रभारी दिलीप सिंह, बिजोलिया थाना प्रभारी उपराराम, गुलाब पुरा थाना प्रभारी गजराज सिंह, करेडा थाना प्रभारी जंसवत सिह, सदर थाना प्रभारी जगदीश मीणा, थाना अधिकारी लाईन आसाराम, पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल जाब्ता मौजूद था।
( फोटो कैप्शन-
1- पंचायत समिति सदस्य प्रधान जोशी मुख्य द्वार पर धोक देते हुए
2- प्रवेश द्वार पर पंचायत समिति सदस्यों का अभिवादन करते हुए
3- अविश्वास प्रस्ताव के बाद पंचायत समिति सदस्य प्रसन्न मुद्रा में
4– चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस बल
5- पंचायत समिति के आसपास के क्षेत्रों में लगे हुए बैरिकेड)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …