Breaking News

विधायक राजपुरोहित ने लिखा विधानसभा अध्यक्ष जोशी को पत्र

 

विधानसभा सचिवालय में स्थापित हो महाराणा प्रताप की प्रतिमा

रिपोर्टर — मनीष दवे

आहोर, जालोर- आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को पत्र लिखकर अवगत करवाया कि ऐतिहासिक महापुरूषों के सम्मान में हमारे देश व प्रदेश के सरकारी भवनों एवं परिसम्पतियों पर उनके चित्र अथवा प्रतिमाएं स्थापित कर उन्हें सम्मान दिये जाने की परम्परा रही हैं । संसद से लेकर सभी प्रदेशों की विधानसभाओं में भी महापुरुषों की प्रतिमाएं हैं ।

यहाँ यह उल्लेखनीय है कि वीर भुमि राजस्थान की शान , हमारे प्रदेश को विश्व पटल पर गौरवान्वित करने वाले परम आदरणीय , प्रातः स्मरणीय , वीर शिरोमणी , हिन्दुआ सूरज , आन – बान – सान और स्वाभिमान के प्रतीक , क्षत्रिय कुलभूषण , परम प्रतापी महाराणा प्रताप की प्रतिमा वर्ष 2007 में संसद परिसर मे अनावरित की गई , परन्तु विडम्बना है कि जिस माटी की रक्षार्थ उन महान विभूति ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया उसका प्रतिनिधित्व करनी वाली प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत राजस्थान विधानसभा परिसर में आदिनांक तक उनकी प्रतिमा स्थापित नहीं की गई हैं ,

 

इस विषय को लेकर विधायक राजपुरोहित ने अनुरोध किया कि जनभावनाओं के अनुरूप हमारे प्रदेश की महान विभूति श्री महाराणा प्रताप जी की जन्म जयंती के उपलक्ष में उनकी प्रतिमा राजस्थान विधानसभा परिसर में शीघ्र स्थापित करवें, जिससे विधानसभा परिसर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित होने से ना केवल राजस्थान की जनता अपने आपको गौरावान्वित महसूस करेगी बल्कि अपने महानायक के प्रति जनता की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी एवं आने वाली पीढियाँ उनके अनुकरणीय जीवन से प्रेरणा लेती रहेगी ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …