Breaking News

लोकतंत्र सेनानी बाहेती का निधन

 

रिपोर्टर — मनीष दवे

भीनमाल :– नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी , सामाजिक कार्यकर्ता व लोकतंत्र सेनानी ठाकुरप्रसाद बाहेती का सोमवार को जोधपुर के एम्स हॉस्पिटल में इलाज के चलते निधन हो गया जिनकी पार्थिव देह का अंतिम संस्कार मंगलवार को भीनमाल में किया गया।


श्री बाहेती हर दिल अजीज व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री मति इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाये गए आपातकाल के दौरान मीसा कानून के तहत भीलवाड़ा की जेल में वे कई महीनों तक रहे। संघ के स्वयं सेवक रहते हुए जेल यात्रा के साथ ही उन्होंने कई आंदोलनों में भाग लिया।

वसुंधरा राजे की भाजपा सरकार द्वारा आपातकाल में जेल गए लोगो को लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करने के एवज में सम्मान देते हुए प्रदेश भर के कुछ लोगो को लोकतंत्र सेनानी घोषित किया गया था तथा पेंशन सुविधा के साथ ही सम्मान का प्रोटोकाल निर्धारित किया गया था ,उसमें श्री बाहेती को भी शामिल किया गया था।

64 वर्षीय श्री बाहेती को कुछ दिनों पहले जोधपुर के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां सोमवार की शाम को अंतिम सांस ली। मंगलवार को उनका शव भीनमाल लाया गया तथा अंतिम संस्कार किया गया। श्री बाहेती अपने पीछे पत्नी, दो पुत्रों सुनील व सुमित बाहेती व पौत्रों का परिवार छोड़ गए है। शव यात्रा में कोराना गाइडलाइंस का पालन करते हुए कई सामाजिक कार्यकर्ता , व्यवसायी व संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …