Breaking News

कौड़ीराम पुलिस को मिली बड़ी सफलता लापता व्यक्ति को ढूंढ निकाला।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। शिवनाथ गुप्ता पुत्र अनवर निवासी बिशुनपुर, थाना बांसगांव, जिला गोरखपुर का रहने वाला था। जो कि 28 जुलाई को अहमदाबाद से चलकर अपने घर आ रहा था। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उतर कर उसने नौसड़ के लिए टैंपू का सहारा लिया, नौसड़ पहुंचकर अपने घर वालों को फोन कर के उसने बताया कि मैं नौसड़ पहुंच चुका हूं। आप लोग कौड़ीराम मुझे लेने आ जाओ। जिसके बाद उसके घर वाले कौड़ीराम में उसका इंतजार कर रही लगे। लेकिन देर रात तक जब वह कौड़ीराम नहीं पहुंचा। तो उसके घरवालों को चिंता सताने लगी। पूरी रात वह घर नहीं आया। दूसरे दिन सुबह उसके घर वालों ने थाने पर जाकर लापता का मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होते ही बांसगांव पुलिस हरकत में आ गई। कई जगहों पर पूछताछ और व्यक्ति की तलाश में लग गई। इसी मामले में कौड़ीराम पुलिस गोरखपुर जिला अस्पताल पहुंची। जहां पता करने पर यह मालूम चला, कि आर्थो विभाग में बेड नंबर 40 पर एक व्यक्ति एडमिट है। जिसकी दिमाग की हालत कुछ ठीक नहीं है। पता करने पर मालूम चला कि यह व्यक्ति शिवनाथ गुप्ता ही है। कौड़ीराम पुलिस ने इसकी जानकारी तत्कालीन उसके घर वालों को दी।

घरवाले जिला सदर हॉस्पिटल पहुंच कर शिवनाथ गुप्ता की पहचान कर ली है। कौड़ीराम चौकी प्रभारी रतन कुमार पांडे, हेड कॉन्स्टेबल कस्तूरी सिंह, बाल्मीकि कुमार, व अन्य पुलिसकर्मियों को शिवनाथ गुप्ता के घर वालों ने धन्यवाद दिया।

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …