Breaking News

चोरी के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में अभियान के तहत व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक खजनी के नेतृत्व मे दिनांक 31/07/2021 को उ0नि0 संजय सिंह मय हमराह कां0 रंजीत सोनी, कां0 कमल शुक्ल  देखभाल क्षेत्र शान्ति ब्यवस्था तलाश वाछित वारण्टी चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति तहसील खजनी के पास मौजूद थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली की दो संदिग्ध व्यक्ति भरोहिया मंदिर के पास खड़े है सम्भवतः ग्राम भरोहिया की चोरी में इनका हाथ है यादि पकड़ ले तो चोरी खुल सकती है इस सूचना पुलिस टीम द्वारा भरोहिया मंदिर के पास पहुचँकर उपरोक्त व्यक्ति को पकड लिया गया पकडे गये ब्यक्ति से उनका नाम पूछा गया तो पहले नें अपना नाम  गंगा सागर पुत्र रामगोविन्द निवासी ग्राम भरोहिया थाना खजनी जनपद गोरखपुर व दूसरे ने विनोद पुत्र रामसुधारे निवासी ग्राम भरोहिया थाना खजनी, जनपद गोरखपुर बताया ग्राम भरबलिया में चोरी हुए समान के बारे में पूछताछ किया गया तो इंकार करने लगे कड़ाई व हिकमत अमली से पूछताछ किया गया तो गलती की माफी मांगते हुए कहने लगे कि जो भरबलिया हम लोग सामान चोरी किये थे वह पास की झाड़ी में छुपाये हुए है बताये गये स्थान पर पहुँचकर देखा गया तो चोरी गये सामान मिले जिसका मु0अ0सं0 207/21 धारा 457, 380 भादवि से सम्बन्धित सामान का मिलान कराया गया तो हूबहू मिला जिसके आधार पर धारा 457, 380, 411 भादवि का दण्डनीय अपराध पाकर समय करीब 21.15 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया ।

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …