Breaking News

महन्थ दिग्विजयनाथ पार्क रामगढ़ ताल पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शहर में यातायात का डायवर्जन निम्न प्रकार से रहेगा

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। दिनांक 23.09.2021 मा0 मुख्यमंत्रीजी के आगमन, भ्रमण एवं महन्थ दिग्विजयनाथ पार्क रामगढ़ ताल पर कार्यक्रम के अवसर पर यातायात का डायवर्जन निम्न प्रकार से रहेगा।
1-देवरिया की तरफ से रैली में आने वाली बसों को छोड़कर रोडवेज एवं प्राइवेट बसें देवरिया बाईपास से कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर होकर अपने गन्तव्य की ओर आयेगी एवं जायेगी।
2-हनुमान मंदिर देवरिया बाई पास से नौकायन की तरफ रैली में आने वाले वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें, वह वाहन अमर उजाला तिराहा होकर अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
3-पैडलेगंज से नौकायन की तरफ रैली में आने वाले वाहनों को छोड़कर कोई भी वाहन नौकायन की तरफ नही जायेगे।
4- कालेसर/बाघागाड़ा /कोनी/रामनगर करजहा/बरगदवा/खजान्ची/पादरी बाजार से शहर में कोई भी भारी वाहन प्रवेश नही करेगा।

पार्किंग व्यवस्थाः-
1- बस/चार पहिया वाहन की पार्किंग चम्पा देवी पार्क।
2-चार पहिया वाहन/दो पहिया वाहन की पार्किंग बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह।
3-वीआईपी पार्किंग एनेक्सी भवन।
4-मीडिया बन्धू के वाहनों की पार्किंग महन्थ दिग्विजयनाथ पार्क के किनारे में सड़क पर।
5-वीआईपी/अधिकारीगण के वाहनों की पार्किंग महन्थ दिग्विजयनाथ पार्क के किनारे में सड़क पर।
6-नौकायन तिराहे के सामने साइकिल पार्किंग।
5-जैमिनी गार्डेन चैराहे के पास दो पहिया /चार पहिया वाहन की पार्किंग।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …