Breaking News

सुनी दुकान से बैलगाड़ी में हवा भरना महंगा पड़ा, टायर फटने से किसान की मौत

 

बीगोद- क्षैत्र के खाचरोल टोल प्लाजा के पास गुरुवार दोपहर को एक किसान को सुनी टायर पंक्चर
की दुकान पर हवा भरना महंगा पड़ गया और अपनी जान गंवानी पडी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खाचरोल निवासी घीसू लाल दमामी उम्र 55 वर्ष टोल प्लाजा के पास टायर पंचर की दुकान पर बैलगाड़ी में हवा भर रहा था ।

इस दौरान दुकानदार खाना खाने अपने घर गया हुआ था पीछे से सुनी दुकान में स्वयं ही बैलगाड़ी के टायर में हवा भरने लग गया टायर में हवा ज्यादा होने से टायर अचानक डिक्स सहित फट गया डिक्स के टुकड़े किसान के चेहरे पर लगने से जख्मी हो गया किसान को मौके मौजूद ग्रामीण तत्काल मांडलगढ़ चिकित्सालय लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले किया।
(फोटो कैप्शन– टायर फटने से मृतक किसान घीसू दमानी )
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …