Breaking News

जनपद महाराजगंज पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न मामलों में हुई भिन्न-भिन्न कानूनी कार्रवाई

Ibn24×7news
महराजगंज
*यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही एवं संदिग्धों की हुयी चेकिंग-* जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न स्थानों पर दो पहिया वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट लगाये, बिना अनुज्ञप्ति, सवारी गाडियों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर व तेज गति से वाहन चलाते समय तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 158 वाहनों का चालान किया गया ।
*शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शान्ति भंग की आशंका व भविष्य में शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थानों से कुल-20 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
*पैदल गश्त अभियान-* पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे पैदल गश्त अभियान के तहत जनपद पुलिस के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलग-अलग टीम बनाकर पैदल गश्त अभियान को जारी रखते हुए दुकानदारों, व्यापारियों तथा आम जनता से सम्पर्क स्थापित किया गया तथा उनकी समस्या सुनी गयी। कस्बा में स्थित चौराहों, सड़क की पटरियों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करने को कहा गया। जिससे चौराहों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात सुगम हो सके।
*आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही-*
*थाना निचलौल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* अभियुक्तगण 1.राकेश निगम पुत्र जयदहिन्द नि0 भागाटार थाना निचलौल जनपद महराजगंज के कब्जे से 13 पाउच देशी शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 138/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर 2. अज्ञात के कब्जे से 120 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 139/22 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर 3. अज्ञात के कब्जे से 120 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 140/22 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
*थाना फरेन्दा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* अभियुक्ता नीता पत्नी सूरज निषाद नि0 भारी भैसी नर्सरी थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 69/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*थाना नौतनवां पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* अभियुक्त विनोद पुत्र दशरथ नि0 सेमरहवा थाना नौतनवां जनपद महराजगंज के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 71/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*जुआ अधिनियम में की गयी कार्यवाही-*
*थाना बृजमनगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* अभियुक्तगण 1. शमशुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन 2. रोहित पुत्र राजा राम 3. रामधनी पुत्र राजाराम नि0गण लेहड़ा टोला मस्जिदिया थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व 450/- रुपया बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 50/22 धारा 13 जुआ अधिनियम में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*कस्टम अधिनियम में की गयी कार्यवाही-*
*थाना नौतनवां पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* अभियुक्त आफताब पुत्र महबूब सा0 जुगौली थाना नौतनवां जनपद महराजगंज के कब्जे से 1020 पीस शैम्पो व 960 पीस आल आउट बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 नील/22 धारा-11 कस्टम अधिनियम में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …