बीगोद– कस्बे के हाईवे भीलवाड़ा- बीगोद मार्ग जलदाय विभाग के कार्यालय वर्षा पुरानी बनी टंकी सावन के महीने प्राकृतिक झरने का एहसास करा रही करीबन 70 फीट ऊंचाई से गिरते हुए पानी को देखकर लोग सेल्फी लेते नजर आए जिस दौरान ग्रामीण लोग इस प्राकृतिक छटा आंदन ले रहे।
सुबह से कही घंटों तक पेयजल की टंकी से लगातार पानी गिरता रहा लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही को जलदाय विभाग के अधिकारीयो को कई बार अवगत कराने के दौरान ध्यान नहीं देने से सहज सरल तरीक़े से उपलब्ध हजारों लीटर चम्बल का पानी सही तरीकें से उपयोग न होने से प्रतिदिन व्यर्थ मे बह रहा।
नेशनल हाईवे पर जलदाय विभाग की पेयजल की टंकी से आये दिन ओवर फ्लो होती रहती। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर जलदाय मंत्री, अधीक्षण अभियंता कार्यवाही करने मांग की। (फोटो कैप्सन– जलदाय विभाग कार्यालय में पेयजल की टंकी प्राकृतिक झरने का एहसास कराती ) फोटो प्रमोद कुमार गर्ग