मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
n u j(i) उत्तर प्रदेश अयोध्या की तहसील रूदौली इकाई ने उपजिलाधिकारी को सौंपा 4 सूत्रीय ज्ञापन
अयोध्या 16 मई – पत्रकारों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है।n u j(i) उत्तर प्रदेश अयोध्या की तहसील रूदौली इकाई के पत्रकारों ने तहसील अध्यक्ष अब्दुल जब्बार की अगुवाई में पत्रकारों ने महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी रुदौली अंशिका दीक्षित को सौंपा है।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि जौनपुर के शाहगंज कोतवारी के अंतर्गत इमरानगंज बाजार में एक न्यूज पोर्टल में काम करने वाले पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की दिनदहाड़े बदमाशों ने सरेआम घेरकर गोलियों से भून कर हत्या कर हमलावर मौके से फरार हो गए।
दूसरी घटना प्रतापगढ़ में बीच चौराहे प्रिंट मीडिया के पत्रकार बसंत सिंह पर बेखौफ बदमाशों ने गोलियां बरसाई।जहाँ गृहमंत्री अमित शाह भी आए थे।तीसरी घटना रायबरेली की है जहाँ गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा के दौरान कवरेज कर रहे पत्रकार राघव त्रिवेदी को बंधक बनाकर मारा-पीटा गया।ऐसी घटनाएं बता रही हैं कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।देश में प्रजातंत्र खतरे के दौर से गुजर रहा है।
पत्रकारों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है।n u j(i) उत्तर प्रदेश अयोध्या की तहसील रूदौली इकाई पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए ज्ञापन के माध्यम से माँग की है कि मृतक पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाय।बदमाशों के हमले से घायल पत्रकार की समुचित इलाज की व्यवस्था के साथ साथ 10 लाख का मुआवजा दिया जाय।पूरी घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच कराके दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल प्रभाव से लागू किया जाय।उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित ने कहा कि मांगपत्र उचित माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा जा रहा है।
इस अवसर पर जगदम्बा श्रीवास्तव, डॉ0 शब्बीर, विकास वीर यादव, अलीम ख़ालिब(कशिश),सतीश यादव, रियाज़ अन्सारी, अर्जुन कुमार सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।