मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या 17 मई – इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी अयोध्या एवं समर्पण उत्थान सोसायटी (उत्तर- प्रदेश) के संयुक्त तत्वाधान में आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुदौली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ0 अजय मोहन मंडल आयुक्त एवं विशिष्ट अतिथि आफरीन फातिमा प्राचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुदौली मे संयुक्त रूप से दीप प्रज्वजलन एवं मां सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। समर्पण उत्थान सोसायटी के स्वयं सेवकों द्वारा आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि डॉ0 अजय मोहन द्वारा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के बारे में बच्चों को विस्तृत रूप से जानकारी दी विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्या आफरीन फातिमा जी ने कहा कि यह सोसायटी जिले भर में आपदा एवं गरीब असहाय लोगों के सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है, हमारा विद्यालय परिवार सभी का आभार व्यक्त करता है कक्षा 11 और 12 के अध्यनरत 112 छात्राओं को हाईजीन किट व मास्क वितरण कर उसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया एवं छात्राओं को मतदान के महत्व को बताते हुए सभी लोगों से मतदान करने एवं लोगों को प्रेरित करने हेतु शपथ दिलाई व जागरूकता रैली भी निकाली गई इस मौके पर समर्पण उत्थान सोसाइटी के अध्यक्ष व इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य श्रवण कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा उप प्रबंधक प्रबंधक डॉ विकास श्रीवास्तव सचिव रामराज रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रशिक्षक मनोज वर्मा वरिष्ठ सदस्य राम सिंह हंसराज अनिल कुमार रमाशंकर भारती अमित शर्मा विनय गुप्ता विवेक गुप्ता मिश्रीलाल हनुमान सिंह जीत बहादुर लोधी अशोक विश्वकर्मा अमिता गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।