Breaking News

9 लाख लागत से गैणोली मे मांडल तालाब बनी दिवार घटिया साग्रमी निर्माण से जो बारिश के दौरान टूटी

 

बीगोद– उपखंड क्षेत्र के गैणोली मांडल तालाब पर पंचायत द्वारा करीब 9 लाख की लागत से बनी दिवार एक बारिश के दौरान टूटी जिससे खुली पंचायत की पोल। पंचायत क्षेत्र मे दाहसंस्कार के दौरान शमशान घाट के सामने वाहनों के घूमने, वाहन खडे करने व पाकिग को लेकर स्नान घाट , पार्किंग स्थल के नाम से 2023 की सेक्शन राज्य वित आयोग नाम से निकाली जिसका काम ठैकेदार शिव स्टोन लालपुरा द्वारा किया गया। जिसकी नीव 3 फीट ली जो एक बारिश के दौरान घटिया साग्रमी से मांडल तालाब पर बनी दिवार टूट कर क्षतिग्रस्त हो गयी।

ग्राम वासियों ने बताया कि संरपच, सचिव, ठेकेदार मिलीभगत से घटिया साग्रमी का प्रयोग किया। सरकार की योजना का खुलेआम पलीता लगाया जा रहा। ग्राम वासियों ने जिला कलेक्टर से कार्रवाई की मांग। (संरपच शंकर लाल धागड न बताया कि ठैकेदार का पैमेंट नही किया, दुबारा बनायेंगे। दीवार को ठैकेदार ने 3 फीट लिया। सपोर्ट नही लगाया तीन दिवार खडी करनी थी

(सचिव रतीराम मीणा ने बताया 1 फरवरी 2023 काम शुरू हुआ 9 महीने 1 अक्टूबर 2023 तक पूरा होगा।शमशान घाट पार्किंग मैं वाहन कर खडे करने व घूमने को लेकर तीन तिरछी दिवार बनानी नीव को खुदाई हो गयी लगभग 50 फीट दिवार बनाकर नहाने घाट बना जो काम पूरा नही हुआ ।

कारीगर उपलब्ध नहीं थे। पहाड़ी से पानी प्रेशर से आया जिससे दिवार गिर गयी अभी काम अधूरा है। काम पूरा होने पर ठैकेदार को पैमेंट करगे)

(फोटो कैप्शन– ग्राम पंचायत व ठेकेदार की लापरवाही घटिया सामग्री से बारिश में गिरी दिवार)
फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जालोर एवं भीनमाल में आयोजित होंगे विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन।

भाजपा का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन आज। मनीष दवे IBN NEWS जालोर :– लोकसभा चुनाव में …