Breaking News

विद्युत दुर्धटनाओं को रोकने, सुरक्षा नियमो की पालना करने के लिए बीएमएस ट्रेड यूनियन ने दिए सुझाव

 

बीगोद–अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के कार्मिक अधिकारी अंशिका जैन ने बढ़ती विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी ट्रेड यूनियनों को के प्रतिनिधियों को बैठक हेतु आमंत्रित किया गया बैठक में निगम के अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र कुमार संचेती, कार्मिक अधिकारी अंशिका जैन अधिशाषी अभियंता ओपी कठोड़, ग्रामीण खंडों के अधिशाषी अभियंता बैठक में उपस्थित रखकर ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों से विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ कि और से प्रदेश उपाध्यक्ष जुम्मा काठात जिला महामंत्री नरेश कुमार जोशी ने विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए , कार्य के दोहरान सुरक्षा उपकरणों कि पालना सत प्रतिशत करवाने हेतु सुचाव दिए

मुख्य विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुख्य सुझाव
33/11 के.वी. ग्रिड से 11 के.वी. का शट्डाउन संबंधित आदेश कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा ही दिया जावे 33/11 के.वी. ग्रिड से 11 के.वी. का प्रत्येक 1 माह में 10 ग्रिड अधिक्षण अभियन्ता, 10 ग्रिड कार्मिक अधिकारी, 10 ग्रिड अधिशाषी अभियन्ता द्वारा औचक निरीक्षण कर सुरक्षा निर्देशों की निगम आदेशानुसार पालना नहीं करने पर संबंधित फर्म के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही करने ,11 के.वी. नई लाईन खडी होने के पश्चात तकनीकी मापदण्ड की जॉच हेतु ई.एस. से चैक करवाकर सत्यापन करवाने के साथ ही क्रासिंग वाली लाइन, डबल लाइन होने पर रेबिट लाईन खिचवाई जाने, प्रत्येक उपखण्डो में तकनीकी कर्मचारी की संख्या के अनुसार प्रत्येक 6 माह में उच्च गुणवत्ता के सुरक्षा उपकरण जैसे- प्लायर, पेचकस, लाईन टेस्टर, लाईन डिडक्टर, अर्थिग चेन, (30 फिट, 45 फिट) हैण्ड ग्लब हेलमेट सेफ्टी बेल्ट आदि ,निगम प्रशासन के निरीक्षण के दौहरान तकनीकी कर्मचारी (फीटर इन्चार्ज) को सुरक्षा उपकरणों के कार्य के दौरान उपयोग नहीं करते पाये जाने पर कार्मिक के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही करने सहित , विधुत खम्बों (एचटी/एलटी) में डबल करंट उपलब्ध है, वहां रिफलेक्टर कलर से डबल करन्ट चैतावनी 33/11 के.वी. ग्रिड से 11 के.वी. ग्रिडो से निकले प्रत्येक फिडर के नाम की पट्टीका, शट्-डाउन के लिए नोटिस पट्टिका, अग्निशमन यत्र, प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स, चारदिवारी, प्रर्याप्त रोशनी, सीढी, पानी, ब्रेकर (वी.सी.बी.) जी.ओ.डी.ओ. की उपलब्धता सुनिश्चित करने ठेकेदार द्वारा अकुशल श्रमिक (आई.टी.आई) ही लगाये जाये ।

सभी ठेेकेदार कर्मचारियों का (एफआरटी, 33/11 केवी) पहचान कार्ड, ईएसआई रजिस्ट्रेशन ,पीएफ खाते की कटौती सुनिश्चिता से करवाई जाये तथा प्रत्येक 33/11 केवी पर ड्युटी चार्ट लगा हुआ हो जिससे जब भी निगम के अधिकारी निरीक्षण पर रहे तो कर्मचारी की पहचान सुगमता से करने कनिष्ठ अभियन्ता के अधिनस्थ लगी एफआरटी टीमों द्वारा 11 केवी के सभी फिडरो पर भेजकर एच.टी., एलटी, फाल्ट, पेट्रोलिंग करवाना सुनिश्चित करने सभी सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा सुरक्षा उपकरणो के अभाव में तकनीकी कर्मचारियो को तकनीकी कार्य हेतु विवश नहीं किया जाना सुनिश्चित कराया जावे यह सुनिश्चित करवाया जाये कि फिर भी कोई अधिकारी विवश होकर कार्य करवाता है तो उक्त अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही करने तकनीकी कर्मचारियों को ऑफिस कार्य में न लेकर मूल कार्य फिल्ड में लगाने किसी भी तकनीकी कर्मचारी को बिना अधिशाषी अभियन्ता की स्वीकृति के बिना स्थान परिवर्तित नहीं किया जाये । किसी विषम स्थिति में सहायक के रूप में प्रथम एक माह कार्य अनुभव के उपरान्त ही लगाने सहित ठेका फर्मो के निरीक्षण के दौरान अकुशल श्रमिक पाये जाने पर कनिष्ठ अभियन्ता, सहायक अभियनता के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। साथ ही संबंधित दोषी ठेका फर्म के विरूद्व भी ब्लेक लिस्ट की कार्यवाही करने भीलवाडा वृत्त में तकनीकी कर्मचारियो की कमी के चलते आये दिन विधुत दुर्धटनाऐं हो रही है।

अन्य वृत्तों में (जैसे सीकर, झुन्झुनु, अजमेर) आदि वृत्तो में स्वीकृत पदो से भी अधिक कर्मचारी कार्यरत है। इनको भीलवाडा वृत्त में स्थानान्तरण करने के लिए निगम के शीर्ष अधिकारियों से मिटिंग में वार्ता कर समाधान कर सहायक अभियन्ता (एफआईएस) को निर्देशित किया जाये कि प्रत्येक माह के अन्तराल में ग्रिडो पर लगी वीसीबी रिले सेटिंग प्रोपर की जाये।
अधिकांश देखा गया है कि विधुत दुर्धटना होने पर भी वीसीबी ट्रीप नहीं होती जिससे घातक/अघातक/आमजन/पशु विधुत दुर्धटनाऐं हो रही है, जिसे तत्काल प्रभाव से रोकने, संविदा कर्मचारियों को प्रत्येक 6 माह में कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा सुरक्षा दिशा निर्देशों सहित विधुत कार्य की ट्रेनिंग देने, ठेका फर्मो में कार्यरत कार्मिको की सूचि उपखण्डों के अनुसार (नाम, योग्यता, कार्यस्थल) कार्मिक अधिकारी, सहायक अभियन्ता, कार्यालयों पर उपलब्ध करवाकर विधुत दुर्धटनाओं में अधिकांश देखा गया कि खराब तंत्र की वजह से विधुत दुर्धटनाऐं घटित हो रही है ।

इनको सुधार कार्यक्रम के तहत पुनः सुधारा जाये । (जैसे 11केवी क्रॉस लाइन, वीसीबी जियो आदि) महामंत्री नरेश जोशी ने बताया कि 5 वर्षो में 11 निगम कर्मचारी खराब तंत्र के चलते करंट कि चपत में आने से मौत हो गई है हाल ही में तकनीकी कर्मचारी नवरत्न सोनी कि मौत भी खराब तंत्र व कुप्रबंद ठेका प्रथा के चलते ही हुई है भीलवाड़ा जिले में बढ़ती विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कठोर से कठोर नीतियां बनाकर तत्काल रोक जाए अन्यथा श्रमिक संघ को विवश होकर आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा
इस मौके पर यूनियन प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष जुम्मा काठात जिला महामंत्री नरेश। कुमार जोशी , कार्यसमिति सदस्य भगवती नाथ योगी आदि मौजूद थे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भीलवाड़ा – जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया गोवटा व जैतपुरा बांध का निरीक्षण

Ibn news Team ( प्रमोद कुमार गर्ग) भीलवाड़ा, 12 अगस्त। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता …