Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज़ जन्माष्टमी के अगले दिन से सरयू में शुरू होगा क्रूज का संचालन

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा

अयोध्या।
रामनगरी में शुरू हो रहा क्रूज।अयोध्या पहुंचा जटायु क्रूज। दुबई से बनकर अयोध्या आया है जटायु क्रूज।जल्द ही सरयू की जलधारा में पर्यटकों को उपलब्ध होगी क्रूज सुविधा। अयोध्या क्रूज लाइंस के द्वारा लाया गया है जटायु क्रूज। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लगभग 100 यात्री जटायु क्रूज में कर सकेंगे यात्रा।

अयोध्या से गुप्तार घाट गुप्तार घाट से अयोध्या लगभग 18 किलोमीटर की यात्रा कराएगा क्रूज। 70 लोग क्रूज के अंदर तो 30 लोग क्रूज के बाटम पर ले सकेंगे जल यात्रा का आनंद। ₹300 प्रति व्यक्ति होगा क्रम में किराया। जन्माष्टमी के अगले दिन सरयू में शुरू होगा क्रूज का संचालन।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या-फर्जी शिकायत से भेलसर गांव के बिजली उपभोक्ता परेशान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS फर्जी शिकायतकर्ता की एसएसपी से जांच कर की गई कार्यवाही …