Breaking News

बीगोद-121 युवाओं ने रक्तदान करके अर्पित किए शिक्षक को श्रद्धा सुमन ,पुस्तकालय का किया उद्घाटन

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद– क्षेत्र की ककरोलिया घाटी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को शारारिक शिक्षक परमेश्वर जाट की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर एव पुस्तकालय का उदघाटन करके रात्री जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । सरपंच बाली देवी जाट ने बताया कि गतवर्ष 23 मई को वैश्विक महामारी कोरोना ने गाँव के प्रतिभाशाली शिक्षक परमेश्वर जाट जो कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी भी थे उन्हें अकाल मृत्यु का शिकार बना दिया । खेल एव शिक्षा में अपना अहम योगदान देकर गाव व आसपास के सैकड़ो युवाओ को सही दिशा दिखाने वाले शिक्षक की याद में ग्राम पंचायत के पुराने भवन में पुस्तकालय का निर्माण करवाया गया जहाँ अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुस्तकालय का उद्घाटन किया एव सोमवार सुबह सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । नंन्दराय निवासी फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि रक्तदाता युवा टीम ककरोलिया घाटी एव टीम परमेश्वर जाट के सहयोग से 121 यूनिट रक्त संग्रह किया गया । शिविर में युवाओ के साथ महिलाओं एव युवतियों ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया ।युवाओ की टीम सुबह से ही रक्तदाताओं की सेवा में लगी रही , तेज गर्मी के बावजूद भी रक्तवीरो ने जीवनदान के सबसे बड़े यज्ञ में आहुतिया देने के लिए बढ़ चढ़कर भाग लिया । कार्यक्रम में कोटडी के पूर्व उप प्रधान मनीष गुर्जर व मांडलगढ़ पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने भी पहुच रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया । गुर्जर ने युवाओ का हौसला बढाते हुए कहा कि रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है सबको रक्त दान करना चाहिए। साथ ही पूर्व विधायक धाकड़ ने कहा कि गाँवो व मजरों के युवाओ व महिलाओं मे रक्तदान को लेकर जागृति आयी वह मानवता के लिए सबसे बड़ी मिशाल है । ककरोलिया घाटी रक्तदाता युवा टीम के संयोजक सांवरमल सुवालका ,व्याख्याता शंकर लाल जाट ,सरपंच प्रतिनिधि कमलेश जाट आदि ने रक्तदान शिविर आयोजन को लेकर युवाओ को प्रेरित किया । ।श्रदांजलि सभा मे युवाओ व स्व शिक्षक की पत्नी सुमित्रा देवी सहित रक्तवीरो ने पुष्पाजंलि अर्पित की । इस मौके पर देवकरण जाट ,शिवराज सेन ,गोपाल सुवालका ,प्रह्लाद जाट ,शिवराज जाट ,सुनील धोबी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। (फोटो कैप्सन– रक्त दान करते युवा व श्रद्धांजलि अर्पित करते स्वर्गीय शिक्षक जाट को)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …