Breaking News

पंचायत राज मांडल प्रशिक्षण हुआ

 

बीगोद–ग्राम पंचायत रलायता में पंचायती राज पर मॉडल प्रशिक्षण रखा गया है जिसकी अध्यक्षता उपसरपंच श्रीमति सीमा देवी कुम्हार ने की।

जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता प्रभु लाल धाकड़, घीसू लाल वैष्णव, वार्डपंच हेमेंद्रसिंह,सांवरलाल जाट, समाजसेवी प्रहलाद कुम्हार, पंचायतसहायक सम्पत शर्मा, FES से ट्रेनर दुर्गासिंह,नारायणी धाकड़ आदि मौजूद थे।

इस दौरान उपसरपंच सीमा कुम्हार ने कहा कि प्रशिक्षण जानकारी को बढ़ाता है। समय-समय पर होने वाली परेशानी से परिचित कराता । इसे ध्यान में रखते हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके तहत क्षेत्र पंचायत का गठन , पंचायत समितियों क्षेत्र पंचायत विकास योजना केंद्रीय व राज्य वित्त की जानकारी प्रथम दिन दी गयी।

पंचायती राज स्थायी समितियों व सतत विकास के बारे में विस्तार से बताया।(फोटो कैप्सन– पंचायत राज मॉडल प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित वार्ड पंच और सामाजिक कार्यकर्ता) फोटो- प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जालोर एवं भीनमाल में आयोजित होंगे विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन।

भाजपा का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन आज। मनीष दवे IBN NEWS जालोर :– लोकसभा चुनाव में …