Breaking News

खो खो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया

 

खोखो मे खटवाडा 17 वर्ष के दो छात्र और 19 वर्ष एक छात्र भाग लेकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर जिले नाम रोशन किया

बीगोद– चाकसू , जयपुर मे आयोजित राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में 17 वर्ष खटवाड़ा के विद्यार्थी विष्णु भोई व गैना राम व 19 वर्ष मे मोनू जाट ने भाग लेकर विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया।

खटवाड़ा कार्यवाहक प्रधानाचार्य मनीष मीणा ने बताया की चाकसू जयपुर मे आयोजित राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में 17 वर्ष में भीलवाड़ा टीम में संघर्ष पूर्ण मुकाबले के फाइनल में अतिरिक्त समय में सीकर को 2 अंकों से हराकर 17 वर्षीय छात्र वर्ग राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खटवाड़ा के विष्णु भाई व गैना राम जाट ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल का खिताब जिले के नाम किया।3इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक कैलाश चंद्र जाट व रमेश कुमावत सहित समस्त स्टाफ के खिलाड़ियों व ग्रामीणों ने दी बधाई ।

साथ ही 19 वर्ष छात्र वर्ग खो खो में भी जिले का राज्य स्तर पर तीसरा स्थान रहा जिसमें खटवाड़ा के मोनू जाट ने भाग लिया। इसमें रा.उ.मा.वि. खटवाडा की दो छात्राओं ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया।

(फोटो कैप्सन– गोल्ड मेडल विजैता टीम के खिलाड़ी)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …