Breaking News

मिड डे मील की गुणवत्ता को एस०डी०एम०निचलौल ने चख कर परखा, ग्राम प्रधान को दिया नोटिस

Ibn न्यूज़ टीम
महराजगंज निचलौल
सरकार की लाभकारी योजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों पर नौनिहालों को पोषण युक्त भोजन देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु, प्रति दिवस प्रति बच्चा के हिसाब से आवश्यक गुणवत्ता पुर्ण चावल , गेहूं, सब्जी ,दुध व फल की व्यवस्था ग्राम पंचायतो और स्कूल हेडमास्टरो के देख रेख में तथा कोटेदारों के माध्यम से गेहूं चावल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की व्यवस्था किया गया है लेकिन नौनिहालों के पोषण पर जिम्मेदार ही डाका डाल रहे हैं और बच्चे सरकार के इस लाभकारी योजना का पुर्ण लाभ नहीं पा रहें हैं तथा जिम्मेदार कागजी खानापूर्ति कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर देते हैं। खानापूर्ति के जांच के इसी क्रम में आज लोकप्रिय एसडीएम निचलौल प्रमोद कुमार द्वारा महराजगंज जिले के विकास खंड निचलौल के ग्राम पंचायत रेगहिया के प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय में’ मिड डे मील भोजन’ की जांच खुद भोजन चख कर किया जिसमें बहुत ही निम्न क्वालिटी का भोजन बनाया गया था ।इस बाबत उक्त विद्यालय में उपस्थित अध्यापकों द्वारा बताया गया कि भोजन बनाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की है इसपर एस डी एम प्रमोद कुमार ने ग्राम प्रधान रेंगहियां को नोटिस जारी किया ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …