Breaking News

अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत तीन अभियुक्त गिरफ्तार।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अवैध कच्ची शराब के परिवहन व बिक्री में संलिप्त अपराधियों व चोरी हुए वाहनों की बरामदगी व संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजघाट एंव टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चकरा अव्वल अमरूतानी से तीन नफर अभियुक्त 1- जितेन्द्र कुमार पुत्र दिनेश कुशवाहा निवासी कुशवंशीनगर थाना ढाखा जिला मोतिहारी बिहार, 2-मुन्ना अंसारी पुत्र स्व0 बेठन निवासी रतलाम थाना बगहा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार, 3-विजय विश्वकर्मा पुत्र विरेन्द्र निवासी पडपुरवा थाना बासगाँव जनपद गोरखपुर हा0मु0 चकरा अव्वल अमरूतानी थाना राजघाट गोरखपुर को कुल 40 लीटर अवैध अपमिश्रीत कच्ची शराब व 800 ग्रा0 यूरिया व 400 ग्राम नौसादर व अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद चोरी की मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस रजि0नं0 UP53DX9015 के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना राजघाट गोरखपुर पर मु0अ0सं0 186/2021 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम  व 411 भादवि पंजीकृत किया गया व अभियुक्तगण के पास से बरामद मोटर साइकिल थाना खोराबार गोरखपुर के मु0अ0सं0 323/21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित माल मशरूका है।  जिसके सम्बन्ध में थाना खोराबार गोरखपुर से आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु अवगत कराया जा चुका है।

About IBN NEWS

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …