Breaking News

विद्यालय में दस दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ

 

अतिथियों ने पुरस्कार देकर बच्चों को सम्मानित किया

बीगोद– गुरुवार को कस्बे सरस्वती विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में दस दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ । समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र पगारिया ने की जबकि मुख्य अतिथि लोकेश आगाल व विशिष्ट अतिथि श्रीमती कविता चंदनानी थे।

अतिथियों ने कार्यकम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया। मुख्य अतिथि लोकेश आगाल ने कहा कि ग्राम में इस तरह के समर कैंप का जबरदस्त आयोजन पहली बार हुआ जिस पर धन्यवाद दिया और आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा का आत्मलोकन करने मोका मिलता।

अध्यक्ष सुरेंद्र सिह पगारिया ने कहा कि शिक्षा के साथ सह शैक्षिक गतिविधियों से बालकों का सर्वांगीण विकास होता । प्रधानाचार्य कालू लाल कुम्हार ने बताया कैम्प मे बच्चों ने मेहंदी, चित्रकारी, डांस,spoken इंग्लिश,सुलेख आदि गतिविधियों को सीखकर ज्ञान अर्जित किया। इस दौरान अतिथियों द्वारा पारितोषिक वितरित किए गए।

इस कैंप में विशेष सहयोग दौरान मुकेश तेली, कमलेश गुर्जर, शारीरिक शिक्षक शंकर खटीक, भाग्य श्री पगारिया,इशिता राठी, पूजा मेवाड़ा का रहा। कार्यक्रम में अभिभावक गण व ग्रामवासी मौजूद रहे ।
(फोटो कैप्शन–
1-दीप प्रज्वलित कर अतिथि कार्यक्रम की शुरुआत करते
2- समर कैम्प मे बालक- बालिकाएं प्रस्तुतियां देते) फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भीलवाड़ा में वेस्ट टू बेस्ट प्रदर्शनी: जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने दिखाई रचनात्मकता और नवाचार की भावना

  जिला कलक्टर नमित मेहता ने बापूनगर बालिका विद्यालय की प्रदर्शनी का अवलोकन किया “छात्राओं …