Breaking News

शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी मदरसा आधुनिक शिक्षकों संग बैठे सत्याग्रह आन्दोलन पर

Ibn news Team लखनऊ

विधान परिषद में मदरसा शिक्षकों की समस्या उठाने का किया वादा मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति के एक बैनर तले एक दिवसीय सत्याग्रह आन्दोलन की जानकारी लगने पर वाराणसी के शिक्षक एमएलसी लालबिहारी यादव भी मदरसा शिक्षकों के साथ धरना स्थल पहुँच कर धरने पर बैठ गये | मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली उर्फ सिकन्दर बाबा ने बताया कि शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव ने मदरसा शिक्षकों की समस्याओं लेकर कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मदरसा आधुनिकीकरण योजना का नवीनीकरण न किए जाने तथा पिछले पांच वर्षों से अधिक समय के बकाया वेतन भुगतान एवं सत्र 2023-2024 हेतु जारी केन्द्रीय बजट में बजट आवंटित न किये जाने से मदरसा शिक्षक रोजगार करते हुए भी बेरोजगारों से बदतर जीवन जी रहे हैं | मदरसा शिक्षकों की समस्याओं लेकर वे शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत करायेंगे और विधान परिषद में वह मदरसा शिक्षकों की समस्याओं को हल कराने हेतु मदरसा शिक्षकों की आवाज बनकर सदन में भी इस मुद्दे को उठायेंगे |

मदरसा शिक्षकों का प्रदर्शन बेमिसाल योगी सरकार का विरोध न कर केन्द्र सरकार के खिलाफ किया सांकेतिक सत्याग्रह मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति के प्रदेश सलाहकार इसरार अहमद इदरीसी ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के मदरसा शिक्षकों के हित में किये जाने वाले निर्णयों को देखते हुए यह पहले से ही तय किया गया था कि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों द्वारा यूपी सरकार का कोई विरोध नहीं किया जायेगा और इसीलिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के माध्यम से पुनः भारत सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु यह एक दिवसीय ध्यानाकर्षण सत्याग्रह आन्दोलन किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा पिछले पांच वर्ष से अधिक समय का वेतन बकाया होने के साथ ही अभी तक न तो मदरसा आधुनिकीकरण योजना का नवीनीकरण ही किया गया है और न ही वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये जारी बजट में शिक्षकों के वेतन हेतु बजट आवंटित किया गया है जिससे शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय दिखायी दे रहा है | उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने अपने हिस्से के राज्यांश एवं अतिरिक्त राज्यांश की पर्याप्त बजट की व्यवस्था भी कर रखी है तथा 65 प्रतिशत भुगतान का वहन भी राज्य सरकार कर रही है इसलिए हम सब यह मिलकर यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी से यह मांग कर रहे हैं कि चूंकि 65% का बजट का वहन राज्य सरकार कर रही है इसलिए राज्य सरकार द्वारा ही मदरसा आधुनिकीकरण योजना का पूर्ण रूप से नियमित संचालन कराया जाये जिससे सारी समस्याओं का निराकरण हो सके |

प्रदेश महासचिव सुनील कुमार सिंह ने कहा कि यदि भारत सरकार उनकी मांगों को शीघ्र ही पूरा नहीं करती है तो वह सो दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन करने को विवश होंगे | मीडिया प्रभारी अनंत कुमार सिंह ने कहा कि इस योजना अंतर्गत 40% से अधिक हिंदू शिक्षण कार्य कर रहे हैं फिर भी केंद्र सरकार हम मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के खिलाफ सौतेला व्यवहार कर रही है | सत्याग्रह आंदोलन के समापन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी को संबोधित एक मांगपत्र भी सौंपा गया |
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली प्रदेश सलाहकार इसरार अहमद इदरीसी उपाध्यक्ष मोहम्मद रहीस अजहरी, प्रदेश महासचिव सुनील कुमार सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी अनन्त प्रताप सिंह, मधु शाही, भागवत शुक्ला, डीपी यादव, राजेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, विजय कुमार, अशोक कुमार, राम भरोसे, रजनीश कुमार, नागेंद्र कुमार, अवधेश कुमार, राजेश यादव, मेराज अंसारी, बशीरुद्दीन, अकरम खां, मजहर अली, शमीम आलम, मो० अकलम, नाजिया, फैयाज अली, मेराज खां, नूर मो० इकबाल अहमद अकील, रहनुमा, खुतिजा खातून तहसीन जहां नफीस अहमद समेत प्रदेश के हजारों की संख्या में मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक मौजूद रहे |

(अशरफ अली उर्फ सिकन्दर बाबा)
प्रदेश अध्यक्ष

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …