Breaking News

ऐसे ही डाक्टरों को धरती का भगवान नही कहा जाता……..

 

जिला अस्पताल के एक चिकित्सक ने अपने मरीज की जान बचाने के लिए स्वयं रक्तदान कर पेश की मानवता की मिशाल

ब्यूरो चीफ मुकेश मिश्र

अंबेडकरनगर ÷ महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकिसक ने अपने मरीज की जान बचाने के लिए रक्त की व्यवस्था नहीं हो पाने पर स्वयं रक्तदान कर समाज को एक बड़ा संदेश दिया है।


महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकिसालय में विधान सभा कटेहरी के ग्राम यरकी निवासी क्षय रोग से पीड़ित काशी राम राजभर का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।काशी राम राजभर का उपचार कर रहे जिला चिकित्सालय के प्रशिक्षु चिकित्सक डाक्टर नितिन त्रिपाठी ने मरीज के तीमार द्वारा रक्त की आवश्यकता पर व्यवस्था नही होने पर अपनी ही एक दे कर उसकी जान बचाने में मदद कर सराहनीय कार्य किया है।ज्ञात हो कि डाक्टर नितिन त्रिपाठी जिला चिकित्सालय के रक्त केंद्र में वरिष्ठ प्रायोगशाला प्राविधिक के पद पर कार्यरत अखिलेश मणि त्रिपाठी के पुत्र हैं।
प्रशिक्षु चिकित्सक नितिन त्रिपाठी के सराहनीय कार्य की सराहना भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश,जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव,भाजपा जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,संजय सिंह,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय, जिला आईटी संयोजक मनीष मिश्र,अभिमन्यु अग्रहरि ने की है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस मतदान जागरूकता स्लोग्न के साथ पैदल मार्च निकालकर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश …