Breaking News

श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन , समस्त स्वर्णकार समाज द्वारा नर्मदा नीर की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

 

रिपोर्टर – मनीष दवे

भीनमाल :- नर्मदा नीर संघर्ष समिति द्वारा भीनमाल उपखण्ड कार्यालय के आगे पिछले 52 दिनों से धरना एवं विभिन्न समाज तथा संगठनों द्वारा ज्ञापन दिया जा रहा हैं, इस कड़ी मे आज 30 सितंबर गुरुवार को संगठन द्वारा समस्त सोनी समाज ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।


ज्ञापन मे भीनमाल शहर सहित क्षैत्र के 307 गांवों को नर्मदा पेयजल आपूर्ति हेतु 2008 से लम्बित नर्मदा ईआर प्रोजेक्ट को शीघ्र पूरा करवाने एवं पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग की गई हैं, ज्ञापन मे बताया गया हैं कि, भीनमाल शहर मे पेयजल की भारी किल्लत हैं नलों मे सप्ताह मे एक बार जलापूर्ति होती हैं जिस कारण मजबूरन लोगों को पानी के टेंकर डलवाने पड़ते हैं, इसी प्रकार पूरे विधानसभा क्षैत्र मे भी पेयजल की समस्या बनी हुई हैं जो नर्मदा ईआर प्रोजेक्ट के पूरा होने से ही मिट सकती हैं।


ज्ञापन मे सरकार एवं नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारियों के ढ़ीले रवैये पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया हैं कि, शासन व प्रशासन द्वारा इस कार्य को तीव्रगति से पूरा करवाये अन्यथा जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा।


ज्ञापन से पूर्व सोनी समाज के सैकड़ों लोगों ने धरना स्थल पर बैठकर नर्मदा नीर संघर्ष समिति को पूर्ण सहयोग व समर्थन देने का वादा किया, धरने को समिति के दिनेश दवे नवीन, शेखर व्यास एवं श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन के जिलाध्यक्ष रमेश सोनी पुनासा ने संबोधित किया।
तत्पश्चात समाज के लोगो ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ये रहे उपस्थित :
समाज के वरिष्ठ पारसमल जुंजाणी, पार्षद सुरेशकुमार, अशोक एम व अशोक बी भीनमाल, सरेमल दांतीवास, भीखालालजी भीनमाल संगठन के जिला महामंत्री महेन्द्रकुमार भीनमाल, कोषाध्यक्ष, तेजराज दांतीवास, मंत्री घेवरचन्द डोरडा, उपाध्यक्ष गोविंद रामसीन, कैलाश दासपा, दिनेशकुमार चाटवाड़ा, रमेश सोनी पूनासा , अशोक टीटोप, अशोक कुमार पुनासा, घेवरचन्द खारा, राजेश आर्य, प्रवीणकुमार निम्बावास, इन्द्रमल भीनमाल, पारसमल सामरानी, प्रकाशकुमार चांदूर, मुकेश पादरा, मदनलाल पुनासा, नरपत नरसाणा, शंकरलाल कोड़का, नरेशकुमार देता, चन्द्रप्रकाश खारा, डायालाल थूर, चम्पालाल, दीपककुमार, मांगीलाल, कान्तिलाल, डायालाल, मुलचन्द, अरविन्द , हसमुख, दिनेश, जगदीश , विनोद, प्रदीप, योगेशकुमार, संजय , रमेश , सागर, अमृत सहित सैकड़ों समाजबंधुओं की उपस्थिति रही।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया- खामपार पुलिस द्वारा 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव श्रीमान पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन में …