Breaking News

मवई अयोध्या – गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में पूर्व मंत्री रुश्दी ने झोंकी ताकत

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

दर्जनों ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर जनता से की अपील

अयोध्या 9 मई – रुदौली विधान सभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में पूर्व विधायक पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने पूरी ताकत झोक दी है। रुश्दी लगातार डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं।
पूर्व विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में प्रतिदिन दर्जनों गांव में जनसंपर्क के माध्यम से चौपाल लगा कर लोगों से अवधेश प्रसाद के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।


आज विधानसभा क्षेत्र ल मझौटी,सहजना,गढ़ी, ओहरा मऊ, रसूल पूर, बठौली, पारा हाजी पूर, ढेमा, परौली सहित अन्य ग्राम पंचायतों में रुश्दी मियां ने पूर्व ब्लाक प्रमुख मवई निशात अली खान,पूर्व ब्लाक प्रमुख रुदौली मुनव्वर अली, विधान सभा अध्यक्ष छोटे लाला यादव, ब्लाक अध्यक्ष विंध्या सिंह, सपा के वरिष्ठ नेता शाह मसूद हयात गजाली, गुल्लू सिंह के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क किया।
देखने को मिल रहा है की रुश्दी मियां की घर वापसी ने सपा कार्यकर्ताओं में ऊर्जा पैदा कर दी है यही कारण है की क्षेत्र में जहां जहां भी सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद जा रहे हैं उनको भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है। रुदौली विधान सभा क्षेत्र में मिल रहे अपार जनसमर्थन से सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और क्षेत्र के मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए गठबंधन को वोट करके सरकार बनवाने की अपील कर रहे हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

कृषि निर्यात आधारित क्लस्टर के आवेदन हेतु अपने जनपद के ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक कार्यालय करे सम्पर्क

मीरजापुर 07 सितम्बर 2024- कृषि विपणन एवं कृषि विदेष व्यापार विभाग, उ0प्र0 मीरजापुर व खाद्यान्न …