Breaking News

सलेमपुर(देवरिया) : पुलिस ने सफारी गाड़ी के साथ शराब तस्कर को दबोचा

IBN MENU


कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को सफारी गाड़ी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ! पकड़ा गया तस्कर पुलिस की घेराबंदी देख सोहनाग मोड़ पर गाड़ी खड़ा कर भाग रहा था ! भाग रहे तस्कर को पुलिस ने सेंटजेबीयर्स रोड से घर दबोचा इस को लेकर सोहनाग मोड़ पर घंटों जाम लगा रहा !पुलिस ने काफी मोसक्कत के बाद जाम हटाया
मूख्बीर की सूचना पर पुलिस एक सफारी गाड़ी की तलाश में जुटी थी दोपहर तक सफारी गाड़ी की तलाश करने के बीच उक्त सफारी गाड़ी आ धमकी फिर किया कहना पुलिस ने हरईयां तक घेराबंदी कर दी इस दौरान सफारी गाड़ी में सवार शराब तस्कर अपने आप को घिरता देख गाड़ी छोड़ सेंटजेबीयर्स रोड पर भागने लगा पीछा कररही आपाची सवार पुलिस ने उक्त भाग रहे तस्कर को दौड़ाकर पकड़ लिया
शराब तस्कर आपाची पर तैनात सिपाही का सर्विस पिस्टल निकाल लिया और तान दिया ! साथ पुलिस कर्मियों ने तस्कर को अपनी गिरफ्त में ले लिया वहीं सफारी गाड़ी सहित कोतवाली लायी इस बाबत पुलिस से पूछे जाने पर पुलिस ने इस घटना से इंकार किया वहीं नगर में इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है !

ibn 24×7 न्यूज़ रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान सलेमपुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …