Breaking News

प्रो कबड्डी खेल प्रतियोगिता का समापन,विजेता टीमो को ट्रॉफ़ी देकर किया सम्मानित

 


खेल से शारीरिक बोद्धिक के साथ आर्थिक विकास भी संभव तेजेंद्र गुर्जर

बीगोद– समीपवर्ती गंधेरी मे स्टारक्लब द्वारा पांच दिवसीय आयोजित प्रो कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रथम पुरस्कार गन्धेरी विजेता को व द्वितीय पुरस्कार धाकड़ एकेडमी भीलवाड़ा विजेता को दिया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष एडवोकेट तेजेंद्र तेज मल गुर्जर जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा नेता शरद सिंह चौहान, पंचायत समिति सदस्य बनवारी प्रसाद शर्मा के सानिध्य में संपन्न हुआ।

इन अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया। समापन कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार विजेता गंधेरी को 11,000 द्वितीय पुरस्कार धाकड़ एकेडमी भीलवाड़ा को 5100 रुपये नक़द देकर पुरस्कृत किया ।

इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष एडवोकेट तेजेन्द्र तेजमल गुर्जर ने संबोधन में कहा की खेल की गतिविधियों से शारीरिक बोद्धिक के साथ आर्थिक विकास के आयाम भी पूर्ण होते है एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खेल की प्रतिभाएँ खिलाड़ियों में है जो स्थानीय जनप्रतिनिधि गाँव के सजग नागरिकों के साथ हम सबका मूल दायित्व बनता है की खिलाड़ियों को उचित मंच दिलाने हेतु प्रयासरत रहना चाहिए ।

प्रधान प्रतिनिधि शरद सिंह चौहान ने भी विचार रखे ।इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला कार्यक्रम प्रभारी रघुवीर सिंह राठौड़, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीताराम रायका ,कोटड़ी प्रधानाध्यापक नन्द लाल जाट ,अध्यापक राजकुमार प्रजापत,महेंद्र गुर्जर, नाथूलाल गरड, परमेश्वर गुर्जर, बलवीर सिंह, विजेंद्र सिंह, हरी तेली, सीताराम तेली, रामलाल गुर्जर, भंवर लाल गुर्जर, दिनेश तेली, रमेश तेली, प्रह्लाद तेली,देवकरण गुर्जर,रामकिशन तेली, श्याम लाल गुर्जर, बद्रीलाल सेन, दिनेश शर्मा, दिनेश सुथार, सीताराम तेली, सीताराम गरड, फोरू तेली सीताराम तेली, सांवरा गुर्जर सहित समस्त ग्रामवासीयो ने आतिशबाजी करते हुए खिलाड़ीयो का उत्साहवर्धन किया ।

(फोटो कैप्सन–1- विजेताओं खिलाड़ियों को पुरूस्कृत करते अतिथि
2- आमंत्रित अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत करते हैं)
फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …