Breaking News

बालाजी चौक के बालाजी मंदिर में संगीतमय सुन्दर कांड पाठ हुआ आयोजन हुआ

सुन्दरकांड की चौपाई व भजनों पर ग्रामीणों ने जमकर किया नृत्य

अर्ध रात्रि में सुंदरकांड समापन पर आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया

बीगोद– कस्बे के बालाजी चौक बालाजी मंदिर में सुंदरकांड मंडल की ओर से रात्रि को 8:00 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। इससे पूर्व पुजारी दयाशंकर वैष्णव ने बालाजी को आकर्षक चोला चढाकर ,श्रृंगार कर मन्दिर को फूलो से रंग बिरंगी लाईट, फरिया, गुब्बारे लगाकर सजाया। उसके बाद सुंदरकांड पाठ शुरू होने से पहले बालाजी के समक्ष रोली, लच्छा, तिलक कर, पुष्प माला, फल, नारियल , प्रसाद अपिर्त कर, धूपकर दीप प्रज्वलित कर , भक्तों के ललाट पर तिलक कर सुन्दर कांड की शुरुआत सुंदरकांड मंडल द्वारा की गई। सर्वप्रथम गणेश वंदना करके सुंदरकांड की चौपाइयां संगीतमय शुरू की गयी। जिस दौरान चौपाई पूरी होने पर मंगल भवन अमंगल हारी गाकर चौपाई के मध्य में भजन गाए जो “गोविंद मेरो है गोपाल मेरो ”
“हरि आ जाओ एक बार” “यो वानर बांको रे बाकू मारवाड़ी भजन” इस दौरान भजनों पर भक्तों नृत्य कर आनंद लिया। सुंदरकांड की पूर्णाहुति के बाद हनुमान चालीसा, बजरंग बाण आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद वितरण के बाद ग्रामीण लोग फिर भजनों पर नृत्य करने को आतुर हुये। इस दौरान बालाजी मंदिर में सुबह से भक्तों की रेलम- पहल रही इस दौरान भक्तों ने दर्शकों कर आशीर्वाद लिया।
( फोटो कैप्सन-
1-संगीतमय सुंदरकांड पाठ के दौरान उपस्थित भक्त मंडल
2-बालाजी महाराज की श्रृंगारित मूर्ति)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …