Breaking News

सलेमपुर/देवरिया – बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा-अतीश यादव

Ibn news Team DEORIA

रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव

सलेमपुर (देवरिया) बाबा सियाराम दास इन्टर कालेज मलहचक मझौली राज देवरिया में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में गुणवत्तापूर्वक शिक्षण कार्य होने से वर्ष 2024 बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है और नये सत्र के लिए प्रवेश कार्यक्रम नियमित चल रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य
अतीश यादव ने बताया कि श्री बाबा सियाराम दास इन्टर कालेज मलहचक देवरिया माध्यम अंग्रेजी/हिन्दी से शिक्षण कार्य दिन प्रतिदिन गुणवत्तापूर्वक होने से विद्यालय में अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम से हाईस्कूल एवं इण्टर में प्रवेश कार्यक्रम चल रहा है। उन्होंने बताया कि कक्षा प्राथमिक से बार. हवीं तक माध्यम अंग्रेजी हिन्दी से योग्य एवं अनुभवी योग्य शिक्षकोंद्वारा शिक्षण की व्यवस्था है और यू.पी.बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है। विद्यालय में इस वर्ष शत
प्रतिशत परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है सभी कक्षाओं में सी.सी. टी.वी. द्वारा मानिटरिंग किया जाता है विद्यालय में प्रत्येक दिन प्रवेश हो जाने के बाद किसी भी

दशा में बाहर जाने की अनुमती नही है शुद्ध पेयजल के लिए आर.ओ. प्लान्ट की व्यवस्था साथ ही विजली व्यवस्था भी शानदार तरीके से व्यवस्था है। विजली आपूर्ति न होने से जनरेटर से विद्यार्थियों को विद्युत की व्यवस्था है उन्होंने कहा कि कमजोर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाये संचालित है परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने वाले छात्र एवं छात्राओं को समारोह के बीच उन्हें सम्मानित किया जाता है। वर्ष के अन्दर सभी विद्यार्थियों के लिए 85 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है प्रधानाचार्य अतीश यादव ने कहा कि विद्यालय में अनेक विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करके प्रशासनिक सेवा में कार्यरत है।

About IBN NEWS

Check Also

बाढ़ प्रभावित गांवों मे पहुचा विधायक मन्नू का काफिला पीडितो से कहा मिलेगी हर संभव सहायता

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर। मुहम्‍मदाबाद के विधायक मन्‍नू अंसारी गंगा के बाढ़ …