Breaking News

जलदाय विभाग कार्यालय के पास लगा अवैध बजरी ढेर

 

758 नेशनल हाईवे के भीलवाड़ा – बीगोद सडक मैन मार्ग जिससे अधिकारी है अनजान बन बैठे


ग्रामीणों ने अवैध बजरी स्टाक पर तुरंत कार्यवाही कर हटाने की मांग

बीगोद– कस्बे के नेशनल हाईवे 758 पर भीलवाड़ा -बीगोद सड़क मार्ग के बाये जलदाय विभाग कार्यालय के पास अवैध बजरी ढेर लगा हुआ।

जिस और खनिज विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारी ध्वनि न देकर अनजान बन बैठे।

जिस दौरान बजरी माफियों अवैध बजरी दोहन कर मैन रोड बजरी स्टाक लगा रखा जिससे लगता है कि अवैध बजरी औने- पौने दामो पर बेची जा रही है । लेकिन सम्बंधित विभाग अनजान बन बैठे होने से अवैध बजरी बजरी का स्टॉक रखने वाले के हौसले बुलंद है व स्टाक औने दामो बेचकर अथाह पैसा कमा रहे फिर भी अधिकारी ध्यान न देने से लगता आपस मिले हुए।

अवैध बजरी स्टाक का कारोबार ओने पौने दाम लेकर दिन-रात फल फूल रहा है। ग्रामीणों ने अवैध बजरी पर कार्यवाही जप्त करने की मांग।
(फोटो कैप्सन- जलदाय विभाग कार्यालय के पास लगा अवैध बजरी का स्टाक)
फोटो -प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …