Breaking News

सोनौली कोतवाली पर आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने को लेकरपीस मीटिंग का हुआ आयोजन

रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

महराजगंज/सोनौली आगामी पर्व बकरीद और श्रावण मास को सकुशल करवाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है एसपी महराजगंज के निर्देश पर त्योहारों को आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए सोनौली कोतवाली पर क्षेत्राधिकारी नौतनवा कोमल प्रसाद मिश्रा की अध्यक्षता में पीस मीटिंग का आयोजन किया गया पीस मीटिंग का नेतृत्व सोनौली कोतवाली के कोतवाल दिनेश तिवारी के द्वारा किया गया मीटिंग में सोनौली क्षेत्र के तमाम संभ्रांत व्यक्तियों,पार्षदों स्थनीय नेताओ सिविल डिफेंस, मस्जिद के पेशमाम और शिवालयों के पण्डित, पुलिस मित्र, एवं समाजसेवियों के साथ एक अहम और महत्वपूर्ण बैठक किया गया। बैठक में सभी संभ्रांत लोगो से विचार विमर्श किया गया साथ ही समस्याओं की जानकारी भी ली गयी सभी सम्भ्रान्त लोगो की बाते सुनने के बाद क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने कहा की बकरीद पर्व और श्रावण मास को लेकर आने वाली दिक्कतों की जानकारी लिया लिया गया है और सभी समस्याओं को समय रहते पूरा करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित भी किया जा रहा है।

क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने कहा की हम सब की पहली प्राथमिकता ये है कि कोविड 19 के बचाव के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस का शतप्रतिशत सभी लोग पालन करेंगे बकरीद पर जानवरों के अवशेषों को सड़कों पर नही फेकेंगे मस्जिदों में कोविड19 का पालन करते हुए बकरीद की नमाज़ अदा करेगे शिवालय पर भी कोविड19 का सभी लोग पालन करेंगे मास्क लगा कर ही जायेंगे अनावश्यक भीड़ कही पर भी नही लगनी चाहिए पुलिस के जवान हर एक पॉइंट पर पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद रहेंगे महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी हर गतिविधियों पर पुलिस के जवानों की पैनी नज़र रहेगी किसी को भी कानून व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने नही दिया जाएगा कानून व्यवस्था या माहौल खराब करने वालो से पुलिस कड़ाई से पेश आएगी। सभी लोगो से निवेदन है कि अपने अपने इलाको के सभी संभ्रांत लोगो से अपील करे कि शांतिपूर्ण ढंग से पर्वो को मनाए पुलिस आपकी सेवा में चौबीस घंटे मुस्तैद है।

About IBN NEWS

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …