Breaking News

अग्रवाल महिला मण्डल द्वारा भव्य सावनी मेले का आयोजन

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। अग्रवाल महिला मण्डल द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 17 जुलाई दिन रविवार को भव्य सावनी मेले का आयोजन अध्यक्ष श्रीमती सीमा अग्रवाल की अध्यक्षता में दिव्याँग के उत्थान के लिए उनके सहायतार्थ स्थानीय मैरिज हॉल में किया गया। मेले के मुख्य अतिथि अतुल सर्राफ के कर कमलों द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज अग्रवाल महिला मण्डल ने समाज में अपना एक अलग मुक़ाम हासिल किया है आज महिलाएँ स्वावलंबी हो गयी ये देख कर खुशी होती है। अध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए कहा कि ये मेला घरेलु महिलाओं को एक प्लैट्फ़ॉर्म देता है। मेला सेवा भाव से ओतप्रोत था नि:शुल्क प्याऊ के अलावा एक ज़रूरत मंद को ई रिक्शा प्रदान किया गया। दिव्यांगों के लिए भी ज़रूरत का सामान दिया जाएगा। इसके अलावा अध्यक्ष सीमा अग्रवाल द्वारा विभिन छेत्र से लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें सेवा भाव के अध्यक्ष श्री अतुल सर्राफ, सुधा मोदी, अशोक मोदी , अभिजीत गौतम ,प्रवीण श्रीवास्तव राकेश श्रीवास्तव ,सरदार जगनयन सिंग ,जसपालसिंग , मनोज गौतम ,आशीष रुंगटा सुनिशा श्रीवास्तव आर॰पी॰ सिंग ,विमला दास , अंजु चौधरी, सावित्री दास, उषा कुमार, विमल मोदी ,स्मिता मोदी, प्रवीर आर्या सहित और भी लोगों को सम्मानित किया गया।इसके साथ ही मेले में एकता में अनेकता दिखाई देगी। विभिन्न शहरों के सामान खान पान का अनोखा संगम इस मेले में आप लोगों को देखने मिला। तरह तरह के स्टॉल कोलकाता ,कानपुर ,बनारस ,मऊ, आगरा और गोरखपुर के विभिन्न स्थानो के बुटीक आकर्षक परम्परा की जवेलेरी अपनी साज सज्जा के साथ कुरती, साड़ी, सूट , बेडशीट् गिफ़्ट आइटम ,गमले .घरेलू साज सज्जा के सामान के साथ मुख्य आकर्षण रंगबिरंगी राखियाँ एक छत के नीचे ही थे। इसके अलावा चाट .गोलगप्पे छोले कुलचे देहली की क़ुल्फ़ी बिहार की दाल बाटी के साथ पूरी चाट से सम्बंधित खाने का सामान उपलब्ध था। साउथ indain स्टॉल का अपना ही नजारा था। इसके साथ ही मनोरंजन के लिये गेम की स्टॉल के साथ ही बहुत कुछ होगा। मेले के आख़िर में लकी ड्रॉ निकाला गया। इस खबर की जानकारी मीडिया प्रभारी मंजु अग्रवाल ने दी। मेले के कार्यक्रम निर्देशक सुधा मोदी ,रीता अग्रवाल,शालिनी अनुराग ,रश्मि बँका, दीपाली के अलावा स्मिता अग्रवाल का प्रमुख सहयोग रहा। धन्यवाद संस्था सचिव अंशु अग्रवाल द्वारा ज्ञापित किया गया।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …