Breaking News

विधायक राजपुरोहित ने किया विधानसभा क्षेत्र का दौरा

 

रिपोर्टर मनीष दवे

रसियावास,आहोर- आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने विधानसभा क्षेत्र के रसियावास,पलासिया,पावटा, आलावा,कवला आदि गांवो का दौरा कर जनसुनवाई की, जिसमें लोगों ने अपनी समस्याओं से विधायक राजपुरोहित को अवगत करवाया की राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत जोयला एनीकट निर्माण कार्य से जवाई नदी पर बसे हमारे गांवो को पानी की किल्लत होगी, इसलिए इस जोयला एनीकट निर्माण कार्य को रुकवाया जावे, इस विषय को लेकर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने आश्वस्त किया कि मैंने जवाई नदी पर बसे गांवो के लोगों व किसानों के हित मे जोयला डायवर्जन के कार्य को निरस्त करने हेतु मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों तक बात की है फिर भी इस जोयला एनीकट का निर्माण कार्य निरस्त नहीं होता है तो हम सब राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे,

विधायक छगनसिंह राजपुरोहित इस दिशा निर्देशित बात का जवाई नदी के किनारे बसे हुए ग्रामीणों ने समर्थन किया व विधायक राजपुरोहित को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अगर जोयला एनीकट के कार्य को रुकवाने हेतु विशाल आंदोलन की जरूरत पड़ती है तो हम सब कंधा से कंधा मिलाकर आपके साथ है

इसके बाद विधायक राजपरोहित ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन डामरीकरण सड़क पावटा-रसियावास-पलासिया सड़क मार्ग व आलावा में मल्लीनाथ मंदिर तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण कर अच्छी गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपयोग में लेने हेतु अधिकारियों व ठेकेदार को दिशा निर्देश दिए, इस दौरान सुरेश कुमार,खीमाराम माली,अरविंद कुमार,सोपाराम, भोपालसिंह, मनोहरसिंह,संतोषसिंह,दिनेश कुमार सहित कई किसान व ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ध्वज-प्रदान कार्यक्रम सम्पन्न

  बीगोद-राष्ट्र सेविका समिति बीगोद शाखा द्वारा भारतीय हिन्दू नववर्ष मनाया गया! जिसमें समिति की …